आतंकी हमले में सीआरपीएफ इंस्पेक्टर शहीद
जम्मू, 19 अगस्त (एजेंसी) जम्मू-कश्मीर के उधमपुर जिले में सोमवार को आतंकवादियों के हमले में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के एक इंस्पेक्टर शहीद हो गए। अधिकारियों ने बताया कि बसंतगढ़ के डुडू इलाके में अपराह्न करीब साढ़े तीन बजे...
Advertisement
जम्मू, 19 अगस्त (एजेंसी)
जम्मू-कश्मीर के उधमपुर जिले में सोमवार को आतंकवादियों के हमले में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के एक इंस्पेक्टर शहीद हो गए। अधिकारियों ने बताया कि बसंतगढ़ के डुडू इलाके में अपराह्न करीब साढ़े तीन बजे आतंकवादियों ने सीआरपीएफ और जम्मू-कश्मीर पुलिस के विशेष अभियान समूह (एसओजी) पर गोलीबारी की। सीआरपीएफ की 187वीं बटालियन के एक इंस्पेक्टर को गोली लगी और अस्पताल ले जाते समय उनकी मौत हो गई।
Advertisement
अधिकारियों ने कहा कि संयुक्त गश्ती दल की जवाबी कार्रवाई के बाद आतंकवादी मौके से भाग गए। घटनास्थल पर अतिरिक्त बल भेजा गया तथा आतंकवादियों को पकड़ने के लिए तलाशी अभियान चलाया गया।
Advertisement
Advertisement
×

