Arms Smuggling सीमा पार हथियार नेटवर्क का पर्दाफाश, दो गिरफ्तार
Arms Smuggling महानिदेशक गौरव यादव ने बताया कि आरोपियों की पहचान गुरप्रीत सिंह उर्फ गोरी और विक्रमजीत सिंह उर्फ विक्की के रूप में हुई है। फिरोजपुर पुलिस ने आरोपियों के पास से छह ग्लॉक 9एमएम पिस्तौल, चार मैगजीन और चार...
Arms Smuggling महानिदेशक गौरव यादव ने बताया कि आरोपियों की पहचान गुरप्रीत सिंह उर्फ गोरी और विक्रमजीत सिंह उर्फ विक्की के रूप में हुई है। फिरोजपुर पुलिस ने आरोपियों के पास से छह ग्लॉक 9एमएम पिस्तौल, चार मैगजीन और चार कारतूस बरामद किए हैं। यादव ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर बताया कि प्रारंभिक जांच में यह बात सामने आई है कि आरोपी विक्रमजीत सिंह के पाकिस्तान के एक हथियार तस्कर से सीधे संपर्क थे।
उन्होंने बताया कि आरोपी ने अपने पाकिस्तानी आकाओं के निर्देश पर स्थानीय स्तर पर हथियारों की सप्लाई करने की बात स्वीकार की है। डीजीपी के मुताबिक, इस गिरफ्तारी से एक पुराने मामले का भी सुराग मिला है, जिसमें इसी नेटवर्क के जरिए एक एके-47 राइफल खरीदी गई थी।
पुलिस जब्त किए गए डिजिटल उपकरणों का तकनीकी विश्लेषण कर रही है, ताकि इस सीमा पार नेटवर्क की पूरी आपूर्ति शृंखला का पता लगाया जा सके।

