Crime Uncontrolled : चोरों के हौसले बुलंद...दिनदहाड़े महिला के गले से झपटी सोने की चेन, फिर हुआ ये
फतेहाबाद, 14 दिसंबर (हप्र)।
Crime Uncontrolled : शहर के जगजीवनपुरा पार्क के सामने शनिवार देर सायं को बाइक सवार दो युवक एक महिला के गले से सोने की चेन झपटकर ले गए। भीड़ का फायदा उठाकर युवक मौके से फरार हो गए। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची।
पता चला है कि इस मामले में पुलिस ने तीन से चार युवकों से पूछताछ भी की है। जानकारी के अनुसार जगजीवनपुरा निवासी कमलेश अपने घर जा रही थी। इसी दौरान दो युवक आए तथा बाइक चलाते हुए महिला के गले से सोने की चेन झपट ली।
महिला तब तक संभल पाती तब तक युवक फरार हो गए। छीना झपटी में चैन नीचे गिर गई, लेकिन झपटमार सोने का लाकेट ले जाने में कामयाब हो गए। पार्क होने के कारण यहां पर भीड़ भी अधिक थी।
कुछ दिन पहले भी बाइक सवार युवक इसी जगह से एक महिला का फोन लेकर फरार हो गए थे। इस मामले में आरोपित तो पकड़े जा चुके हैं। देखना यह होगा कि पुलिस अब इस मामले में क्या करती है।