ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

Crime News : चीतल के संदिग्ध मांस को मध्यप्रदेश से महाराष्ट्र ले जा रहे तीन लोग गिरफ्तार

Three people carrying suspected chital meat from Madhya Pradesh to Maharashtra arrested
प्रतीकात्मक चित्र
Advertisement

इंदौर, 3 दिसंबर (भाषा)

इंदौर जिले में संदिग्ध तौर पर चीतल के करीब 65 किलोग्राम मांस को कार से महाराष्ट्र ले जा रहे तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। वन विभाग ने यह जानकारी दी। इंदौर के वन मंडलाधिकारी (डीएफओ) एम एस सोलंकी ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर आगरा-मुंबई राष्ट्रीय राजमार्ग पर पीथमपुर के पास एक कार को रोककर तलाशी ली गई। कार में किसी वन्य जीव का गोश्त मिला और पहली नजर में संदेह है कि यह चीतल का मांस है।

Advertisement

डीएफओ ने बताया कि कार में सवार तीन लोगों जौहर हुसैन (69), इम्तियाज खान (39) और सलमान हारून (42) को वन्य प्राणी संरक्षण अधिनियम के तहत गिरफ्तार किया गया है। तीनों आरोपियों का दावा है कि वे मुंबई के रहने वाले हैं और भोपाल में आयोजित इज्तिमा (मुस्लिमों का धार्मिक सम्मेलन) में हिस्सा लेने के बाद अपने घर लौट रहे थे। ‘डिप्टी रेंजर' पवन जोशी ने बताया कि आरोपियों की कार से करीब 65 किलोग्राम मांस बरामद किया गया है।

बताया,‘‘कार में मांस को थर्माकोल के आइस बॉक्स में अलग-अलग पैकेट में रखा गया था। इन पैकेट पर अलग-अलग लोगों के नाम भी लिखे थे।'' जोशी ने बताया कि आरोपियों का दावा है कि उन्हें विदिशा जिले के लटेरी के किसी बिलाल नामक शख्स ने मांस की खेप भोपाल लाकर दी थी।‘‘पूछताछ के दौरान आरोपियों द्वारा बिलाल के पते और हुलिये के बारे में पक्की जानकारी नहीं दी जा रही है। इससे उनके दावे पर संदेह हो रहा है।'' आरोपियों से जब्त मांस को जांच के लिए जबलपुर की एक अपराध विज्ञान प्रयोगशाला भेजा जा रहा है और मामले की विस्तृत जांच की जा रही है।

Advertisement
Tags :
Chital meatDainik Tribune newsDivisional Forest OfficerForest DepartmentHindi NewsIndorelatest newsNational News