क्रिकेटर मंधाना ने संगीतकार से की सगाई, शादी कल
विश्व कप विजेता भारतीय महिला क्रिकेट टीम की स्टार खिलाड़ी स्मृति मंधाना ने संगीतकार पलाश मुछाल के साथ सगाई की घोषणा कर दी है। इसके बाद पीएम नरेंद्र मोदी सहित कई लोगों ने उन्हें बधाई और शुभकामनाएं दीं। मंधाना और...
विश्व कप विजेता भारतीय महिला क्रिकेट टीम की स्टार खिलाड़ी स्मृति मंधाना ने संगीतकार पलाश मुछाल के साथ सगाई की घोषणा कर दी है। इसके बाद पीएम नरेंद्र मोदी सहित कई लोगों ने उन्हें बधाई और शुभकामनाएं दीं। मंधाना और मुछाल 23 नवंबर को शादी के बंधन में बंधेंगे। मंधाना का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह भारतीय टीम की साथी खिलाड़ियों राधा यादव, जेमिमा रोड्रिग्स, श्रेयांका पाटिल और अरुंधति रेड्डी के साथ बॉलीवुड की फिल्म लगे रहो मुन्ना भाई के गीत ‘समझो हो ही गया’ पर नृत्य कर रही हैं। इस दौरान वह मुस्कुराते हुए अपनी सगाई की अंगूठी को भी दिखा रही हैं। जेमिमा ने यह क्लिप इंस्टाग्राम पर साझा की है, जिसे अभी तक 19 लाख से ज्यादा लाइक्स और 12 हजार से ज्यादा कमेंट्स मिल चुके हैं। पीएम मोदी ने दंपति को बधाई देते हुए कहा कि उन्हें उम्मीद है कि मंधाना की कवर ड्राइव की सुंदरता मुछाल की मधुर संगीतमय सिम्फनी के साथ एक अद्भुत साझेदारी बनाएगी। फोटो-प्रेट्र

