Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

COVID-19 Update भारत में उपचाराधीन मामले 4,000 से पार, केरल सबसे अधिक प्रभावित

नयी दिल्ली, 3 जून (एजेंसी) COVID-19 Update भारत में कोविड-19 के उपचाराधीन मामलों की संख्या 4,000 से अधिक हो गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार केरल में सबसे अधिक 1,446 मामले हैं, जबकि महाराष्ट्र में 494, गुजरात में 397 और...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

नयी दिल्ली, 3 जून (एजेंसी)

COVID-19 Update भारत में कोविड-19 के उपचाराधीन मामलों की संख्या 4,000 से अधिक हो गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार केरल में सबसे अधिक 1,446 मामले हैं, जबकि महाराष्ट्र में 494, गुजरात में 397 और दिल्ली में 393 उपचाराधीन मरीज हैं।

Advertisement

पिछले 24 घंटे में कोविड-19 से पांच मरीजों की मौत हुई है — केरल, तमिलनाडु और पश्चिम बंगाल में एक-एक, और महाराष्ट्र में दो मौतें दर्ज हुई हैं।

इस साल जनवरी से अब तक कुल 37 मौतें हुई हैं। देश में 22 मई को उपचाराधीन मरीजों की संख्या 257 थी, जो 31 मई तक बढ़कर 3,395 हो गई, और अब 4,026 हो गई है।

भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के महानिदेशक डॉ. राजीव बहल ने बताया कि वायरस के नए स्वरूप — एलएफ.7, एक्सएफजी, जेएन.1, और एनबी.1.8.1 — जो ओमीक्रोन से उत्पन्न हुए हैं, मामलों में वृद्धि के लिए जिम्मेदार हैं, लेकिन ये स्वरूप गंभीर नहीं हैं।

डॉ. बहल ने कहा कि हम स्थिति पर नजर रख रहे हैं। अभी सतर्क रहने की जरूरत है, लेकिन चिंता की कोई बात नहीं है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने भी कहा है कि अधिकतर मरीज घर पर पृथक-वास में ठीक हो रहे हैं और संक्रमण की गंभीरता कम है।

Advertisement
×