COVID-19 : CM रेखा गुप्ता ने कोविड को बताया वायरल संक्रमण, कहा- फिलहाल आपात स्थिति नहीं
हमारे अस्पताल सतर्क हैं और स्थिति नियंत्रण में
Advertisement
नई दिल्ली, 27 मई (भाषा)
COVID-19 : राष्ट्रीय राजधानी में कोविड-19 संक्रमितों की संख्या 100 के पार हो जाने के मद्देनजर दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने मंगलवार को लोगों को आश्वस्त किया और कहा कि फिलहाल घबराने की कोई जरूरत नहीं है।
Advertisement
गुप्ता ने कहा कि कोविड को लेकर कोई आपात या चिंताजनक स्थिति नहीं है। इसे वायरल संक्रमण जैसा बताते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि जैसे सर्दी-खांसी होती है, वैसे ही कोविड-19 भी एक मौसमी वायरस है। हमारे अस्पताल सतर्क हैं और स्थिति नियंत्रण में है। आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी में अब तक कोविड के 104 संक्रमित मिले हैं।
पिछले सप्ताह दिल्ली सरकार ने कोविड-19 को लेकर एक परामर्श जारी किया था, जिसमें अस्पतालों से बिस्तर, ऑक्सीजन, दवाओं और टीकों की उपलब्धता को लेकर तैयार रहने को कहा गया था।
Advertisement
×