Covid 19 Alert : महाराष्ट्र में कोविड से हलचल, सामने आए 37 नए मामले
मुंबई, 22 जून (भाषा)
Covid 19 Alert : महाराष्ट्र में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 37 नए मामले सामने आए, जिससे इस साल जनवरी से अब तक संक्रमित हुए लोगों की कुल संख्या बढ़कर 2,318 हो गई। राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी।
राज्य में बृहस्पतिवार के बाद से कोविड-19 के कारण किसी मरीज की मौत होने की सूचना नहीं है। एक आधिकारिक बयान के मुताबिक संक्रमण के नए मामलों में से मुंबई में 19, पुणे में सात, नागपुर में पांच, ठाणे शहर में दो जबकि पनवेल, सांगली शहर तथा जिले के ग्रामीण भागों और अकोला शहर में संक्रमण का एक-एक मामला सामने आया है।
स्वास्थ्य विभाग ने इस साल जनवरी से अब तक राज्य भर में कोविड-19 की 25,199 जांच की हैं। राज्य में अब तक कोविड-19 के कुल 1,962 मरीज ठीक हो चुके हैं। महाराष्ट्र में जनवरी से अब तक 32 मरीजों की संक्रमण से मौत हो चुकी है, जिनमें से 31 को अन्य बीमारियां भी थीं जबकि एक मरीज अन्य बीमारी से पीड़ित था।