Covid-19 : गोवा से लौटी 72 वर्षीय महिला समेत 2 कोरोना संक्रमित, संपर्क में आए लोगों का लगाया जा रहा पता
इंदौर (मध्यप्रदेश), 26 मई (भाषा)
Covid-19 : इंदौर में कोविड-19 के दो और मरीज मिलने के बाद इस महामारी के उपचाररत मरीजों की तादाद बढ़कर 4 पर पहुंच गई है। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (सीएमएचओ) डॉ. बीएस सैत्या ने बताया कि शहर की 72 वर्षीय महिला और 25 वर्षीय पुरुष में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है।
सैत्या ने कहा कि संक्रमितों में शामिल बुजुर्ग महिला गोवा से हाल ही में इंदौर लौटी है। दोनों संक्रमितों में महामारी के गंभीर लक्षण नहीं हैं। उन्हें उनके घर में पृथकवास में रखकर इलाज किया जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग का दल उन लोगों का पता लगा रहा है जो हाल ही में दोनों संक्रमितों के संपर्क में आए हैं। जरूरत पड़ने पर इन लोगों की कोविड-19 की जांच कराई जाएगी।
सीएमएचओ ने बताया कि इंदौर जिले में पिछले तीन दिन के दौरान कुल 4 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। जिले में जनवरी से लेकर अब तक कोविड-19 के कुल 11 मरीज मिले हैं, जिनमें से एक व्यक्ति की मौत हो चुकी है।