नशे की लत के लिए दंपति ने 1.80 लाख में बेच दिया 5 महीने का बच्चा!
मानसा जिले के बुढलाडा उपमंडल के एक गांव के एक दंपति ने कथित तौर पर अपनी नशे की लत को पूरा करने के लिए अपने पांच महीने के बेटे को बुढलाडा शहर के एक परिवार को 1.80 लाख रुपये में बेच दिया। मामला तब प्रकाश में आया जब बच्चे की मौसी ने बृहस्पतिवार को पुलिस से संपर्क कर बच्चे को उसके जैविक माता-पिता से मिलाने में मदद मांगी।
सूत्रों के अनुसार बच्चे की मां, जो लगभग 19 साल की है, कभी राज्य स्तर की पहलवान थीं। लेकिन उसके पति की नशे की लत ने परिवार को निराशा में धकेल दिया। समय के साथ, वह भी इसकी आदी हो गई। दोनों की मुलाकात इंस्टाग्राम पर हुई थी और बाद में उन्होंने शादी कर ली। सूत्रों ने यह भी दावा किया कि दंपति ने पैसे से बिस्तर, अलमारी, सोफ़ा, कपड़े और ड्रग्स खरीदे और अपनी गिरवी रखी मोटरसाइकिल भी वापस ले ली।
गांव की सरपंच के पति ने कहा, ‘हमने उनसे पहले भी कई बार सुधरने की गुज़ारिश की थी, लेकिन उन्होंने नशा खरीदने के लिए अपने बेटे को बेच दिया। उन्होंने पुलिस के सामने भी यह बात कबूल की है। हस्ताक्षर भी किए थे, जिसे उन्होंने गोद लेने का पुत्र बताया था। हमारी टीमें अब और जानकारी जुटाने के लिए उनसे मिलने जा रही हैं।’ बुढलाडा के डीएसपी सिकंदर सिंह चीमा ने बताया कि मामला बरेटा थाने के अंतर्गत आता है और बच्चे को उसके नशेड़ी माता-पिता ने किसी दूसरे परिवार को बेच दिया था।
मंत्री ने कहा-टीम भेजकर करवाऊंगी जांच
द ट्रिब्यून से बात करते हुए सामाजिक सुरक्षा और महिला एवं बाल विकास मंत्री डॉ. बलजीत कौर ने कहा, 'मैं मामले की जांच के लिए एक टीम भेजूंगी। अगर बच्चे को नशेड़ी माता-पिता ने बेचा है, तो उन्हें अयोग्य अभिभावक घोषित कर दिया जाएगा और बच्चे की कस्टडी उन्हें वापस नहीं की जाएगी। इसके अलावा उनके खिलाफ कार्रवाई भी की जाएगी।
