Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

मजबूत जम्मू-कश्मीर के बिना देश अधूरा : रिजिजू

जम्मू-कश्मीर के लोगों को बेहद सकारात्मक और प्रगति चाहने वाला बताते हुए केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने रविवार को कहा कि देश के बाहर से कुछ अराजक तत्व यहां शांति और विकास को पटरी से उतारने की कोशिश कर रहे...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू रविवार को श्रीनगर में कश्मीर विश्वविद्यालय के पूर्व छात्र मिलन समारोह में दीप प्रज्वलित करते हुए। -एएनआई
Advertisement

जम्मू-कश्मीर के लोगों को बेहद सकारात्मक और प्रगति चाहने वाला बताते हुए केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने रविवार को कहा कि देश के बाहर से कुछ अराजक तत्व यहां शांति और विकास को पटरी से उतारने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि समाज को ऐसे बाहरी नकारात्मक तत्वों को कोई स्थान नहीं देना चाहिए। रिजिजू ने कहा कि एक मजबूत भारत, एक मजबूत जम्मू-कश्मीर के बिना अधूरा है। उन्होंने कहा, ‘मैं जम्मू-कश्मीर के युवाओं को आश्वस्त करना चाहता हूं कि हम आपको अपनी आवाज बुलंद करने, अपनी बात कहने के लिए पूरी जगह देकर गौरवान्वित करेंगे। आप जिस आजादी के हकदार हैं, वह आपको मिलेगी। लेकिन हमें सच्चे भारतीय के रूप में बोलना होगा।’

कश्मीर विश्वविद्यालय में पूर्व छात्र सम्मेलन को संबोधित कर रहे संसदीय एवं अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री ने जोर देकर कहा कि राजनेताओं को देश के हित में राजनीतिक मतभेदों को भूलना चाहिए और ‘प्रेम की दुकानें खोलने’ के बजाय ‘प्रेम के मार्ग’ पर एक साथ चलना चाहिए। मंत्री ने कहा, ‘मैं यह कहना चाहूंगा कि मैं प्रेम की दुकान खोलने में विश्वास नहीं रखता। लेकिन मैं प्रेम के मार्ग पर साथ-साथ चलने में विश्वास रखता हूं।’

Advertisement

जम्मू-कश्मीर को अपने मंत्रालय की ओर से पूर्ण सहयोग का आश्वासन देते हुए रिजिजू ने कहा कि जम्मू-कश्मीर के लोग बेहद सकारात्मक हैं। उन्होंने कहा, ‘वे प्रगति करना चाहते हैं और उन्होंने रास्ते भी दिखाए हैं, लेकिन कुछ तत्व हैं जो समय-समय पर उन प्रयासों को पटरी से उतारने का प्रयास करते हैं।’

Advertisement
×