कफ सिरप : जांच अधिकारी चार लाख की रिश्वत लेता गिरफ्तार
गाजियाबाद कमिश्नरेट की सिहानी गेट पुलिस ने अपराध शाखा के एक निरीक्षक रमेश सिंह सिद्धू को प्रतिबंधित कफ सिरप मामले में आरोपियों से चार लाख रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया है।नंदग्राम की सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी) उपासना...
Advertisement
गाजियाबाद कमिश्नरेट की सिहानी गेट पुलिस ने अपराध शाखा के एक निरीक्षक रमेश सिंह सिद्धू को प्रतिबंधित कफ सिरप मामले में आरोपियों से चार लाख रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया है।नंदग्राम की सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी) उपासना पांडे ने बताया कि निरीक्षक सिद्धू के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है। उन्होंने बताया कि जांच अधिकारी को रिश्वत देने वाला व्यापारी मौके से फरार हो गया, जिसे जल्द ही पकड़ लिया जाएगा। मछली गोदाम से प्रतिबंधित कफ सिरप फेंसिडिल के चार ट्रक जब्त किए गए थे, जिन्हें बांग्लादेश सीमा पर तस्करी के लिए ले जाया जाना था। इसके पहले 18 अक्तूबर को सोनभद्र पुलिस ने कफ सिरप के दो ट्रक पकड़े थे। पूछताछ के दौरान, प्रतिबंधित सिरप ले जा रहे लोगों ने बताया कि चार ट्रक दिल्ली-मेरठ रोड स्थित गोदाम में खड़े हैं जिसके बाद गाजियाबाद पुलिस ने कार्रवाई की।
Advertisement
Advertisement
