मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

Cough Syrup Dispute : जनहित याचिका ने खटखटाया सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा, अब होगी CBI जांच

सुप्रीम कोर्ट में जनहित याचिका दायर कर सीबीआई जांच का अनुरोध
Advertisement

Cough Syrup Dispute : मध्य प्रदेश और राजस्थान में कथित तौर पर जहरीले कफ सिरप के सेवन से बच्चों की मौत के मद्देनजर सुप्रीम कोर्ट में एक जनहित याचिका दायर करके इसकी जांच व औषधि सुरक्षा तंत्र में प्रणालीगत सुधार का अनुरोध किया गया है। अधिवक्ता विशाल तिवारी द्वारा दायर जनहित याचिका में इन घटनाओं की अदालत की निगरानी में जांच का अनुरोध किया गया है।

साथ ही सुप्रीम कोर्ट के किसी सेवानिवृत्त न्यायाधीश के नेतृत्व में राष्ट्रीय न्यायिक आयोग या विशेषज्ञ समिति के गठन का आग्रह भी किया गया है। याचिका में अनुरोध किया गया है कि विभिन्न राज्यों में कथित तौर पर जहरीले कफ सिरप के कारण हुई बच्चों की मौत से संबंधित सभी लंबित प्राथमिकी और जांच केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो को हस्तांतरित कर दी जाएं। इसमें निष्पक्षता और एकरूपता सुनिश्चित करने के लिए सुप्रीम कोर्ट के किसी सेवानिवृत्त न्यायाधीश की निगरानी में जांच का अनुरोध किया गया है।

Advertisement

याचिका में दलील दी गई है कि अलग-अलग राज्य-स्तरीय जांचों के कारण जवाबदेही भी बंट गई है। इससे बार-बार चूक हो रही है और खतरनाक ‘फॉर्मूलेशन' (औषधि) बाजार में पहुंच रहे हैं। यह याचिका मध्य प्रदेश और राजस्थान से कथित तौर पर एक खास तरह का कफ सिरप पीने से कई बच्चों की मौत होने की खबरों के बीच आयी है।

याचिका में अदालत से केंद्र सरकार को राष्ट्रीय स्तर पर एक न्यायिक या विशेषज्ञ निकाय गठित करने का निर्देश देने का अनुरोध किया गया है, ताकि उन नियामक कमियों की पहचान की जा सके, जिनके कारण घटिया दवाइयां बाजार में पहुंचीं। इसमें अदालत से यह भी आग्रह किया गया है कि आगे किसी भी बिक्री या निर्यात की अनुमति देने से पहले सभी संदिग्ध उत्पादों का एनएबीएल-मान्यता प्राप्त प्रयोगशालाओं के माध्यम से विषाक्तता परीक्षण अनिवार्य किया जाए।

Advertisement
Tags :
children's deathcough syrupCough Syrup Death CaseDainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsHindi Newslatest newsModi government PM Narendra Modipoisonous cough syrupPoisonous Cough Syrup DisputePunjab Cough Cyrup BanTikaram Julieकांग्रेसदैनिक ट्रिब्यून न्यूजभाजपाहिंदी समाचार
Show comments