मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

आप नेता सत्येंद्र जैन के खिलाफ भ्रष्टाचार का मामला बंद

आम आदमी पार्टी (आप) के नेता और दिल्ली के पूर्व मंत्री सत्येंद्र जैन के खिलाफ भ्रष्टाचार के एक मामले में सीबीआई द्वारा दायर क्लोजर रिपोर्ट को सोमवार को एक स्थानीय अदालत ने स्वीकार कर लिया। रिपोर्ट में सीबीआई ने कहा...
Advertisement

आम आदमी पार्टी (आप) के नेता और दिल्ली के पूर्व मंत्री सत्येंद्र जैन के खिलाफ भ्रष्टाचार के एक मामले में सीबीआई द्वारा दायर क्लोजर रिपोर्ट को सोमवार को एक स्थानीय अदालत ने स्वीकार कर लिया। रिपोर्ट में सीबीआई ने कहा था कि जैन के खिलाफ अवैध रिश्वत या गलत काम का कोई सबूत नहीं है। राउज एवेन्यू कोर्ट में मामले की सुनवाई कर रहे विशेष न्यायाधीश (पीसी एक्ट) दिग विनय सिंह ने सीबीआई के निष्कर्षों को स्वीकार कर लिया और मामले को बंद करने का आदेश दिया। अदालत ने अपने आदेश में कहा, ‘इन प्रावधानों का समर्थन करने या इनमें से किसी के तहत अधिकार क्षेत्र लागू करने के लिए कोई सबूत नहीं है।

Advertisement
Advertisement