Tribune
PT
Subscribe To Print Edition About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

PM के लिए की गई टिप्पणी पर तकरार, भाजपा ने राहुल के खिलाफ दर्ज कराई शिकायत

लोकसभा में विपक्ष के नेता गांधी के खिलाफ तत्काल और कठोर कार्रवाई की मांग की

  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के खिलाफ कथित “अपमानजनक टिप्पणी” को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी के खिलाफ बृहस्पतिवार को बिहार के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) के पास लिखित शिकायत दर्ज कराई। भाजपा ने लोकसभा में विपक्ष के नेता गांधी के खिलाफ तत्काल और कठोर कार्रवाई की मांग की।

गांधी ने बुधवार को मुजफ्फरपुर और दरभंगा में अपनी जनसभाओं के दौरान कहा था कि नरेन्द्र मोदी हर तरह का नाटक करने को तैयार हैं। आप किसी चुनावी रैली में उनसे यह कहकर देखिए कि प्रधानमंत्री जी, अगर आप नाचेंगे तो हम आपको वोट देंगे। वह खुशी-खुशी भरतनाट्यम करने लगेंगे। भाजपा के निर्वाचन आयोग समन्वय विभाग के संयोजक बिंध्याचल राय द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत में कहा गया है,‘‘ऐसी टिप्पणियां व्यक्तिगत और उपहासपूर्ण हैं।

Advertisement

भारत गणराज्य के सर्वोच्च संवैधानिक पद की गरिमा का अपमान करने के इरादे से की गई हैं। आदर्श आचार संहिता और जनप्रतिनिधित्व अधिनियम, 1951 के उल्लंघन, प्रधानमंत्री के संवैधानिक पद का अपमान और सार्वजनिक शिष्टाचार और नैतिक मानदंडों के उल्लंघन को शिकायत का आधार बनाया गया है।

Advertisement

भाजपा ने निर्वाचन आयोग से अनुरोध किया कि वह राहुल गांधी को कारण बताओ नोटिस जारी करे और उन्हें ‘बिना शर्त सार्वजनिक माफी मांगने' का निर्देश दे। पार्टी ने मांग की कि राहुल को ‘लोकतांत्रिक और चुनावी शिष्टाचार की पवित्रता को बनाए रखने के लिए एक निर्दिष्ट अवधि के लिए प्रचार करने' से रोक दे।

Advertisement
×