‘इंडिया गॉट लैटेंट’ का विवादास्पद एपिसोड ब्लॉक
केस दर्ज, राष्ट्रीय महिला आयोग का नोटिस
Advertisement
नयी दिल्ली, 11 फरवरी (एजेंसी)
सरकार के आदेश के बाद यूट्यूब पर ‘इंडिया गॉट लैटेंट’ के उस एपिसोड को ‘ब्लॉक’ कर दिया गया है, जिसमें रणवीर इलाहाबादिया की आपत्तिजनक टिप्पणियां थीं। इस बीच, महाराष्ट्र साइबर विभाग ने शो के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है। वहीं, राष्ट्रीय महिला आयोग ने यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया और अन्य को 17 फरवरी को पेश होने का आदेश दिया है।
Advertisement
हास्य कलाकार समय रैना के यूट्यूब रियलिटी शो में माता-पिता और यौन संबंधों को लेकर इलाहाबादिया की विवादास्पद टिप्पणी के बाद उन्हें हर तरफ से आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है। सोमवार को उन्होंने खेद जताते हुए माफी मांगी थी।
Advertisement