नयी दिल्ली, 19 दिसंबर (एजेंसी)
दिल्ली और आस-पास के क्षेत्र में हवा की गुणवत्ता में उल्लेखनीय सुधार को देखते हुए वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (सीएक्यूएम) दिल्ली-एनसीआर में निर्माण गतिविधियों पर लगे प्रतिबंधों में और ढील दे सकता है। एक अधिकारी ने बताया कि इस बारे में निर्णय सोमवार को होने की संभावना है। आयोग ने शुक्रवार को कहा था कि दिल्ली-एनसीआर में निर्माण गतिविधियों पर प्रतिबंध अगले आदेश तक जारी रहेगा। हालांकि, सार्वजनिक उपयोगिताओं, रेलवे, मेट्रो, हवाई अड्डों, आईएसबीटी, राष्ट्रीय सुरक्षा, रक्षा, स्वास्थ्य सेवा, राजमार्ग, सड़कों, फ्लाईओवर, बिजली और पाइपलाइनों से संबंधित परियोजनाओं को इस प्रतिबंध से छूट दी गयी थी।