Tribune
PT
Subscribe To Print Edition About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

एमवीए में 95 फीसदी सीटों पर सहमति : पवार

सोलापुर दक्षिण सीट से उम्मीदवार उतारने पर कांग्रेस को शिवसेना की चेतावनी

  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
ठाणे में सोमवार को नामांकन करने से पहले लोगों का अभिवादन स्वीकार करते महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे। -प्रेट्र
Advertisement

मुंबई, 28 अक्तूबर (एजेंसी)

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरदचंद्र पवार) प्रमुख शरद पवार ने नामांकन दाखिल करने की समयसीमा से एक दिन पहले सोमवार को कहा कि विपक्षी महा विकास आघाडी (एमवीए) के बीच राज्य की कुल 288 सीटों में से 90 से 95 प्रतिशत सीटों पर आम सहमति बन गयी है। पवार ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि उनकी लड़ाई प्रतिद्वंद्वी राजनीतिक दलों में फूट डलवाने वाले और अपनी विचारधारा से समझौता करने वाले लोगों के खिलाफ है। उन्होंने दावा किया कि सत्ता में बैठे लोगों ने जनता की समस्याएं हल नहीं कीं। साथ ही, शरद पवार ने कहा कि बारामती उनके पोते युगेंद्र पवार के नेतृत्व का समर्थन करेगा। युगेंद्र अजित पवार के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं। युगेंद्र ने आज नामांकनपत्र दाखिल किया। उधर, शिवसेना (यूबीटी) के नेता संजय राउत ने कांग्रेस को सोलापुर दक्षिण सीट पर से उम्मीदवार उतारने को लेकर चेतावनी दी है। शिवसेना यूबीटी इस सीट पर अमर पाटिल को उम्मीदवार बना चुकी है। राउत ने कहा कि कांग्रेस की तरफ से इस तरह की हरकतों के कारण उनकी पार्टी भी इस तरह की चीजें कर सकती है, जिसकी वजह से एमवीए के लिए ‘समस्याएं’ पैदा हो सकती हैं।

Advertisement

मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उपमुख्यमंत्री ने किया नामांकन

Advertisement

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने अपने राजनीतिक गुरु दिवंगत आनंद दिघे को श्रद्धांजलि देने और एक रोडशो निकालने के बाद ठाणे जिले के कोपरी-पचपाखड़ी विधानसभा क्षेत्र से नामांकन पत्र दाखिल किया। शिंदे का मुकाबला शिवसेना-उद्धव बालासाहेब ठाकरे (यूबीटी) के प्रत्याशी केदार दिघे से है, जो आनंद दिघे के भतीजे हैं। उपमुख्यमंत्री एवं राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (रांकापा) प्रमुख अजित पवार ने बारामती सीट से नामांकन दाखिल किया। अजित पवार का मुकबाला उनके भतीजे एवं राकांपा (शरद चंद्र पवार) उम्मीदवार युगेंद्र पवार से है।

भाजपा की तीसरी  सूची जारी

मुंबई (एजेंसी) : भाजपा ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए 25 उम्मीदवारों की तीसरी सूची जारी कर दी। इसमें कांग्रेस छोड़कर भाजपा में आए दो नेताओं और उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के निजी सहायक को टिकट दिए गए हैं। महाराष्ट्र की 288 सदस्यीय विधानसभा के लिए भाजपा अब तक 146 उम्मीदवारों की घोषणा कर चुकी है। राज्य में 20 नवंबर को एक चरण में ही मतदान होने हैं।

Advertisement
×