मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

Congress vs BJP : देश को गुमराह किया... ‘लड़ाकू विमान के नुकसान' संबंधी बयान पर कांग्रेस ने सरकार को घेरा

जयराम रमेश ने ‘एक्स' पर एक मीडिया रिपोर्ट साझा की
Advertisement

नई दिल्ली, 29 जून (भाषा)

Congress vs BJP : कांग्रेस ने रविवार को इंडोनेशिया में भारत के एक वरिष्ठ सैन्य अधिकारी की कथित टिप्पणी का हवाला देते हुए कहा कि भारतीय वायु सेना को ‘ऑपरेशन सिंदूर' के दौरान पाकिस्तान के हाथों अपने लड़ाकू विमानों का नुकसान उठाना पड़ा।

Advertisement

कांग्रेस ने सरकार पर इस मामले में देश को ‘‘गुमराह'' करने का आरोप लगाया। पार्टी ने यह भी पूछा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी विपक्ष को विश्वास में लेने के लिए सर्वदलीय बैठक की अध्यक्षता करने से क्यों इनकार कर रहे हैं। संसद के विशेष सत्र की मांग क्यों खारिज कर दी गई? कांग्रेस महासचिव और संचार प्रभारी जयराम रमेश ने ‘एक्स' पर एक मीडिया रिपोर्ट साझा की, जिसमें कैप्टन शिवकुमार (भारतीय नौसेना) के हाल ही में इंडोनेशिया में दिए गए एक संबोधन का हवाला दिया गया है।

कैप्टन शिवकुमार ने कथित तौर पर इंडोनेशिया में एक सम्मेलन के दौरान कहा है कि भारतीय वायु सेना को सात मई, 2025 की रात को पाकिस्तान में आतंकवादियों के ठिकानों को निशाना बनाने के दौरान लड़ाकू विमानों का नुकसान उठाना पड़ा था। मीडिया रिपोर्ट में सामने आई कुमार की टिप्पणी की स्वतंत्र रूप से पुष्टि नहीं की जा सकी है और इस पर सरकार या रक्षा प्रतिष्ठान की ओर से भी तत्काल कोई प्रतिक्रिया नहीं आई।

रमेश ने ‘एक्स' पर अपने पोस्ट में कहा कि पहले प्रमुख रक्षा अध्यक्ष (सीडीएस) सिंगापुर में महत्वपूर्ण खुलासे करते हैं। फिर एक वरिष्ठ रक्षा अधिकारी इंडोनेशिया में ऐसे ही दावे करते हैं। प्रधानमंत्री सर्वदलीय बैठक की अध्यक्षता करने और विपक्ष को विश्वास में लेने से क्यों इनकार कर रहे हैं? संसद के विशेष सत्र की मांग को क्यों खारिज कर दिया गया?

इसी मीडिया रिपोर्ट का हवाला देते हुए कांग्रेस के मीडिया और प्रचार विभाग के प्रमुख पवन खेड़ा ने आरोप लगाया कि मोदी सरकार ने शुरू से ही देश को गुमराह किया है। सरकार ऑपरेशन सिंदूर के दौरान विमानों के नुकसान का खुलासा करने में विफल रही है।

उन्होंने ‘एक्स' पर एक पोस्ट में कहा कि वायु अभियान के महानिदेशक (एयर मार्शल अवधेश कुमार भारती) ने प्रेसवार्ता के दौरान 6-7 मई को हवाई युद्ध में हुए नुकसान का अप्रत्यक्ष संदर्भ दिया था, जब उन्होंने कहा था- ‘हम युद्ध की स्थिति में हैं और नुकसान युद्ध का एक हिस्सा है' इसके बाद, सिंगापुर में शांगरी-ला वार्ता के दौरान ब्लूमबर्ग टीवी से बात करते हुए सीडीएस जनरल अनिल चौहान ने हवाई क्षेत्र में हुए हमारे नुकसान की पहली आधिकारिक स्वीकारोक्ति की।

Advertisement
Tags :
‘कांग्रेसCaptain ShivkumarDainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune Latest NewsDainik Tribune newsfighter jetsIndian Air ForceIndonesiaJairam Rameshlatest newsOperation SindoorPakistanPawan KheraPM Narendra Modiदैनिक ट्रिब्यून न्यूजहिंदी न्यूजहिंदी समाचार