मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

Congress vs BJP : कांग्रेस के टैक्स टेरर पर पीएम मोदी का करारा हमला, कहा - जब देश में लूट मची थी तब हमने सुधार किए...

कांग्रेस सरकारों के शासन में कर की ‘‘लूट'' मची थी, हमने सुधार किए: मोदी
Advertisement

Congress vs BJP : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकारों पर अपने कार्यकाल में कर की ‘‘लूट'' मचाने का आरोप लगाते हुए बृहस्पतिवार को कहा कि उनकी सरकार ने न सिर्फ कर को बड़े पैमाने पर कम किया है बल्कि महंगाई भी कम की है।

प्रधानमंत्री ने ग्रेटर नोएडा के इंडिया एक्सपो सेंटर एंड मार्ट में 'उत्तर प्रदेश अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेला' (यूपीआईटीएस) का उद्घाटन किया। इस दौरान उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहे। प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में माल एवं सेवा कर (जीएसटी) की दरों में हाल में किए बदलावों का उल्लेख करते हुए कहा कि इससे गरीब एवं मध्यम वर्ग की बचत हुई है।

Advertisement

उन्होंने कहा कि इसके बावजूद कुछ राजनीतिक दल देश के लोगों को भ्रमित करने का प्रयास कर रहे हैं। जीएसटी सुधारों से गरीब, नव मध्यम वर्ग, मध्यम वर्ग सभी की बचत हुई है लेकिन इसके बावजूद कुछ राजनीतिक दल देश के लोगों को भ्रमित करने का प्रयास कर रहे हैं।''

उन्होंने आगे कहा, "कांग्रेस और उसके साथी दल 2014 से पहले के उनके शासनकाल की नाकामियां छुपाने के लिए जनता से झूठ बोल रहे हैं। सच्चाई यह है कि कांग्रेस सरकारों के समय कर की लूट मची हुई थी ..'' प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ‘‘ हमने देश के लोगों की आमदनी और बचत दोनों बढ़ाई है।''

Advertisement
Tags :
Congress vs BJPDainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsHindi Newslatest newsModi governmentPM Narendra ModiRahul Gandhitax evasionकांग्रेसटैक्स चोरीदैनिक ट्रिब्यून न्यूजपीएम नरेन्द्र मोदीबीजेपीभाजपामोदी सरकारराहुल गांधीहिंदी समाचार
Show comments