ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

Congress vs BJP : कांग्रेस का पीएम मोदी पर पलटवार, कहा - पाकिस्तान का सामना करने की बजाए विपक्ष नेताओं की नींद में डाल रहे खलल

हम आपको जवाबदेह ठहराने में दिन-रात एक कर देंगे : कांग्रेस ने प्रधानमंत्री पर पलटवार किया
शशि थरूर।
Advertisement

नई दिल्ली, दो मई (भाषा)

Congress vs BJP : कांग्रेस ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर उनके ‘‘कई लोगों की रातों की नींद हराम हो जाएगी'' वाले बयान के लिए पलटवार करते हुए कहा कि विपक्षी दल पहलगाम आतंकवादी हमले और जाति जनगणना जैसे मुद्दों के लिए उन्हें जवाबदेह ठहराता रहेगा।

Advertisement

प्रधानमंत्री मोदी ने आज केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन और वरिष्ठ कांग्रेस नेता शशि थरूर की मौजूदगी में विड़िण्गम अंतरराष्ट्रीय बंदरगाह का आधिकारिक रूप से उद्घाटन किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि उद्घाटन के मौके पर उनकी (दोनों नेताओं की) मौजूदगी से कई लोगों की ‘‘रातों की नींद हराम हो जाएगी।''

इस पर प्रतिक्रिया देते हुए अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव (संगठन) के सी वेणुगोपाल ने ‘एक्स' पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘पहलगाम में हुए भीषण आतंकवादी हमले के बाद भी, हमारे प्रधानमंत्री वास्तविक खतरे - पाकिस्तान - का सामना करने के बजाए विपक्षी नेताओं की नींद में खलल डालने पर अड़े हुए हैं। उनकी प्राथमिकताएं बिल्कुल स्पष्ट हैं : अपने असली मालिक अदाणी को खुश करना।''

उन्होंने कहा, ‘‘लेकिन निश्चिंत रहें प्रधानमंत्री जी, जब आप ध्यान भटकाने में व्यस्त होंगे, तब हम आपको जवाबदेह ठहराने में दिन-रात एक कर देंगे।'' कांग्रेस नेता ने कहा, ‘‘हम आप पर जाति जनगणना के लिए समयसीमा निर्धारित करने, आरक्षण पर 50 प्रतिशत की सीमा हटाने तथा अंततः पाकिस्तान को वह मजबूत, निर्णायक जवाब देने के लिए लगातार दबाव डालेंगे जिसका वह हकदार है।''

मोदी ने विजयन को विपक्षी दलों के ‘इंडिया' गठबंधन का ‘‘स्तंभ'' भी बताया। प्रधानमंत्री ने मंच पर मौजूद विजयन और थरूर से कहा कि उद्घाटन समारोह में उनकी मौजूदगी कई लोगों की ‘‘रातों की नींद हराम'' कर देगी।

Advertisement
Tags :
Caste CensusCM Pinarayi VijayanCongress vs BJPDainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsHindi NewsIndia-Pak Tensionlatest newsPM Narendra ModiShashi TharoorTerrorist Attack in Pahalgamकांग्रेसदैनिक ट्रिब्यून न्यूजहिंदी समाचार