Congress vs BJP: कांग्रेस ने BJP व सरकार से पूछा- क्या अब विपक्ष के साथ की जरूरत नहीं
नयी दिल्ली, 10 मई (भाषा)
Congress vs BJP: कांग्रेस ने आतंकवाद से निपटने में पूर्व की संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (UPA) सरकार और मोदी सरकार के बीच तुलना किए जाने वाले एक वीडियो को लेकर शुक्रवार को भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर निशाना साधा और सवाल किया कि क्या अब विपक्ष के साथ की जरूरत नहीं है और एकजुटता का संदेश नहीं देना है?
भाजपा ने पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों पर "ऑपरेशन सिंदूर" के तहत की गई सैन्य कार्रवाई की पृष्ठभूमि में अपने एक्स हैंडल पर एक वीडियो जारी किया। सत्तारूढ़ पार्टी ने वीडियो में इस बात का उल्लेख किया है कि आतंकी हमलों के बाद कांग्रेस की अगुवाई वाली संप्रग सरकार ने कोई ठोस कार्रवाई नहीं की और पाकिस्तान के साथ शांति वार्ता की, जबकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार आतंकवाद के खिलाफ निर्णायक कार्रवाई कर रही है।
भाजपा ने वीडियो के साथ यह पोस्ट किया,"दुश्मनों के लिए संदेश जोरदार और स्पष्ट है कि हमसे मत टकराना। यूपीए शासन की निष्क्रियता के विपरीत, अब नए भारत में व्यर्थ शांति वार्ता के लिए धैर्य नहीं है।" इसको लेकर भाजपा पर पलटवार करते हुए कांग्रेस के मीडिया विभाग के प्रमुख पवन खेड़ा ने एक्स पर पोस्ट किया, "तो अब राजनीति करनी है? राजनीति करने का टाइम आ गया? सरकार को विपक्ष के साथ की जरूरत नहीं है? क्या अब एकजुटता का संदेश नहीं देना है? सरकार और भाजपा स्पष्ट करे।"