Congress vs BJP : कांग्रेस ने फिर छेड़ा इतिहास, सरदार पटेल के पत्र का हवाला देकर आरएसएस पर साधा निशाना
Congress vs BJP : कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) की सराहना किए जाने के बाद बुधवार को सरदार वल्लभभाई पटेल के एक पत्र का हवाला देते हुए आरएसएस पर निशाना साधा।
पार्टी महासचिव जयराम रमेश ने महात्मा गांधी की हत्या के कुछ महीने बाद 18 जुलाई , 1948 को देश के तत्कालीन गृह मंत्री पटेल द्वारा श्यामा प्रसाद मुखर्जी को लिखे गए उस पत्र का हवाला दिया में जिसमें कहा गया था, "आरएसएस की गतिविधियां सरकार एवं राष्ट्र के लिए खतरा हैं।''
दरअसल आरएसएस ने कई मौकों पर स्पष्ट किया है कि महात्मा गांधी की हत्या से उसका कोई संबंध नहीं था। पीएम मोदी ने बुधवार को कहा कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ समाज के विभिन्न वर्गों के साथ मिलकर काम करता है, लेकिन इसकी विभिन्न शाखाओं के बीच कभी अंतर्विरोध नहीं होता क्योंकि ये सभी ‘राष्ट्र प्रथम' के सिद्धांत पर काम करते हैं।
आरएसएस की स्थापना के 100 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में एक डाक टिकट जारी करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि संघ के स्वयंसेवक राष्ट्र की सेवा और समाज को सशक्त बनाने के लिए अथक प्रयास करते रहे हैं। जयराम रमेश ने सरदार पटेल के पत्रों से संबंधित पुस्तक का एक अंश ‘एक्स' पर पीएम मोदी पर भी निशाना साधा।
उन्होंने एक्स पर पोस्ट शेयर करते हुए कहा, "प्रधानमंत्री ने आज सुबह आरएसएस के बारे में बहुत कुछ बोला है। क्या उन्हें इस बात की भी जानकारी है कि सरदार पटेल ने 18 जुलाई 1948 को डॉ . श्यामा प्रसाद मुखर्जी को क्या लिखा था?''