मुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

Congress vs BJP : भाजपा ने राहुल को बताया ‘मीर जाफर', कांग्रेस ने जयशंकर को ‘जयचंद' कह किया पलटवार

Congress vs BJP : भाजपा ने राहुल को बताया ‘मीर जाफर', कांग्रेस ने जयशंकर को ‘जयचंद' कह किया पलटवार
Advertisement

नई दिल्ली, 20 मई (भाषा)

विदेश मंत्री एस जयशंकर की ‘ऑपरेशन सिंदूर' से संबंधित एक टिप्पणी को लेकर कांग्रेस-भाजपा के बीच जारी आरोप-प्रत्यारोप और तीखा हो गया। विवाद तब और गहरा गया, जब सत्तारूढ़ भाजपा ने लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी को ‘नए जमाने का मीरजाफर' बताया, जिसके जवाब में कांग्रेस ने पलटवार करते हुए जयशंकर को ‘आज के युग का जयचंद' करार दिया।

Advertisement

राहुल गांधी और कांग्रेस पिछले कुछ दिनों से जयशंकर के एक बयान का हवाला देते हुए बार-बार यह आरोप लगा रहे हैं कि उन्होंने ‘ऑपरेशन सिंदूर' की शुरुआत से पहले ही इसकी जानकारी पाकिस्तान को दे दी थी। मुख्य विपक्षी दल ने यह आरोप भी लगाया है कि इस अभियान के शुरू होने से पहले ही इसकी जानकारी पाकिस्तान देने से भारत के राष्ट्रीय हितों एवं सुरक्षा का नुकसान हुआ तथा पाकिस्तान में मौजूद मसूद अजहर समेत कई खूंखार आतंकवादी बचने में कामयाब रहे। दूसरी तरफ, भाजपा ने तथ्यों को तोड़ने-मरोड़ने और राहुल गांधी पर पाकिस्तान की जुबान बोलने का आरोप लगाया है।

भाजपा के आईटी प्रकोष्ठ के प्रमुख अमित मालवीय ने ‘एक्स' हैंडल पर एक तस्वीर साझा की, जिसमें आधा चेहरा पाकिस्तान के सेना प्रमुख आसिम मुनीर और आधा चेहरा लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी का है। यह आश्चर्य की बात नहीं है कि राहुल गांधी पाकिस्तान और उसके समर्थकों की भाषा बोल रहे हैं। उन्होंने प्रधानमंत्री को ‘ऑपरेशन सिंदूर' के लिए बधाई नहीं दी है....इसके बजाय, वह बार-बार पूछते हैं कि हमने कितने लड़ाकू विमान खो दिए, जबकि इस प्रश्न का उत्तर डीजीएमओ के संवाददाता सम्मेलन में दिया जा चुका है। मजे की बात है कि उन्होंने एक बार भी इस बारे में पूछताछ नहीं की कि संघर्ष के दौरान कितने पाकिस्तानी विमानों को मार गिराया गया या जब भारतीय सेना ने पाकिस्तानी एयरबेस पर हमला किया, तो हैंगर में खड़े कितने विमान नष्ट हो गए।

मालवीय ने कटाक्ष करते हुए सवाल किया, ‘‘राहुल गांधी के लिए आगे क्या है? निशान-ए-पाकिस्तान? ‘निशान-ए-पाकिस्तान' पाकिस्तान का सर्वोच्च नागरिक सम्मान है। उन्होंने एक अन्य पोस्ट में आरोप लगाया, ‘‘राहुल गांधी नए जमाने के मीर जाफर हैं। मालवीय पर पलटवार करते हुए कांग्रेस के मीडिया विभाग के प्रमुख पवन खेड़ा ने ‘एक्स' पर एक तस्वीर साझा की, जिसमें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ विदेश मंत्री एस जयशंकर को दर्शाया गया है और जयशंकर को फोन पर बात करते हुए भी दिखाया गया।

खेड़ा ने यह आरोप भी लगाया कि जयशंकर ‘आज के युग के जयचंद' हैं। भाजपा सरकार ने पाकिस्तान को ऑपरेशन की जानकारी पहले क्यों दी, जबकि पूंछ स्थित हमारे सीमावर्ती नागरिकों को समय पर सतर्क नहीं किया गया, जिनमें से कई को जान गंवानी पड़ी? क्या मसूद अजहर और हाफिज सईद जैसे आतंकवादी सरकार की जल्दबाजी में दी गई जानकारी के चलते बचकर निकल गए? इसके लिए कौन जिम्मेदार है?

Advertisement
Tags :
Bharatiya Janata PartyDainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune Latest NewsDainik Tribune newsExternal Affairs Minister S JaishankarHindi NewsIndia Pakistan WarIndia-Pak TensionIndian Air ForceIndian Armylatest newsOP SindoorOperation SindoorPakistan airstrikePM Narendra ModiRahul Gandhirevenge for Pahalgam attackकांग्रेसहिंदी समाचार