ट्रंप के ट्रेड डील वाले बयान पर कांग्रेस का तंज, कहा- अब भारत से जुड़े फैसलों की जानकारी US से मिल रही
India US Trade Deal: ट्रंप ने कहा- भारत के साथ एक "बहुत बड़ा" समझौता जल्द होने वाला है
नयी दिल्ली, 27 जून (भाषा)
India US Trade Deal: कांग्रेस ने अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के भारत के साथ व्यापार समझौते से जुड़े दावे के बाद शुक्रवार को कटाक्ष करते हुए कहा कि अब भारत से जुड़े अहम फैसलों की जानकारी व्हाइट हाउस से मिल रही है।
ट्रंप ने बृहस्पतिवार को कहा कि अमेरिका ने चीन के साथ एक आर्थिक समझौते पर हस्ताक्षर कर लिए हैं और संकेत दिया कि भारत के साथ एक "बहुत बड़ा" समझौता जल्द होने वाला है। भारत सरकार की तरफ से फिलहाल इस पर कुछ नहीं कहा गया।
राष्ट्रपति ट्रंप ने 16 बार दोहराया है कि उन्होंने भारत और पाकिस्तान के बीच संघर्षविराम करवाने के लिए एक व्यापारिक समझौते को औजार की तरह इस्तेमाल किया। अब उन्होंने घोषणा की है कि भारत-अमेरिका के बीच यह व्यापार समझौता पर कुछ ही दिनों में दस्तखत होने जा रहा है। वे इसे ‘बहुत बड़ी…
— Jairam Ramesh (@Jairam_Ramesh) June 27, 2025
कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने ‘एक्स' पर पोस्ट किया, "राष्ट्रपति ट्रंप ने 16 बार दोहराया है कि उन्होंने भारत और पाकिस्तान के बीच संघर्ष विराम करवाने के लिए एक व्यापारिक समझौते को औजार की तरह इस्तेमाल किया। अब उन्होंने घोषणा की है कि भारत-अमेरिका के बीच इस व्यापार समझौते पर कुछ ही दिनों में दस्तखत होने जा रहे हैं।"
यह भी पढ़ें: ट्रंप का ऐलान- भारत के साथ होने वाला है बहुत बड़ा व्यापार समझौता, वार्ता निर्णायक मोड़ पर
उन्होंने कहा, "वह इसे ‘बहुत बड़ी डील' कह रहे हैं। उम्मीद है कि यह वाकई बड़ी डील हो, क्योंकि इसी वजह से 'ऑपरेशन सिंदूर' को अचानक बंद कर दिया गया।" कांग्रेस महासचिव ने कटाक्ष करते हुए कहा कि जैसा कि अब साफ होता जा रहा है, भारत से जुड़े बेहद अहम फैसलों की जानकारी भी वॉशिंगटन डीसी स्थित व्हाइट हाउस से ही मिल रही है।