चंडीगढ़ में Good Friday का अवकाश घोषित न करने पर कांग्रेस ने साधा BJP पर निशाना
नई दिल्ली, 4 अप्रैल (ट्रिन्यू)
Good Friday holiday: गुड फ्राइडे को चंडीगढ़ में कार्यदिवस घोषित किए जाने के फैसले को लेकर कांग्रेस ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर तीखा हमला बोला है। कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव केसी वेणुगोपाल ने भाजपा पर "ईसाई विरोधी रवैये" का आरोप लगाया है।
शुक्रवार को सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए वेणुगोपाल ने लिखा, "चंडीगढ़ में गुड फ्राइडे को कार्यदिवस घोषित कर भाजपा ने एक बार फिर अपनी ईसाई विरोधी मानसिकता को उजागर कर दिया है।" इस फैसले के खिलाफ कांग्रेस के सांसदों ने संसद भवन परिसर में विरोध प्रदर्शन भी किया।
By declaring Good Friday as a working day in Chandigarh, the BJP’s anti Christian attitude is once again exposed.
They pretend to be great well wishers of the community, but through such moves and the threat under which Christian priests live in BJP-ruled states, it becomes… pic.twitter.com/vpTFClaeHh
— K C Venugopal (@kcvenugopalmp) April 4, 2025
वेणुगोपाल ने आरोप लगाया कि भाजपा शासित राज्यों में ईसाई पादरी लगातार डर के माहौल में जी रहे हैं। उन्होंने कहा, "भाजपा ईसाई समुदाय के हितैषी होने का दिखावा करती है, लेकिन इस तरह के फैसलों और ईसाई पादरियों को मिलने वाली धमकियों से यह साफ हो जाता है कि भाजपा की नीयत अल्पसंख्यकों और विशेष रूप से ईसाई समुदाय के प्रति दुर्भावनापूर्ण है। वे नहीं चाहते कि ईसाई समुदाय शांतिपूर्वक रह सके और सह-अस्तित्व बना रहे।"
कांग्रेस ने केंद्र सरकार से इस फैसले को वापस लेने और गुड फ्राइडे को धार्मिक सम्मान के साथ सार्वजनिक अवकाश घोषित करने की मांग की है।