Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

Congress Strict Action : युवा कांग्रेस ने अनुशासनात्मक कार्यवाही करते हुए तीन महासचिवों को किया बर्खास्त

Congress Strict Action : युवा कांग्रेस ने अनुशासनात्मक कार्यवाही करते हुए तीन महासचिवों को किया बर्खास्त
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

चंडीगढ़, 14 फरवरी

Congress Strict Action : चंडीगढ़ युवा कांग्रेस ने संगठन में अनुशासन बनाए रखने के लिए सख्त कदम उठाते हुए अपने तीन महासचिव जिसमे मंजूर खान, आकाश राणा, विशाल मेहरा को तुरंत प्रभाव से बर्खास्त कर दिया है प्रदेश अध्यक्ष दीपक लुबाना से चर्चा के बाद ये आदेश जारी किया गया है।

Advertisement

इसके साथ ही प्रभारी सत्यवान गहलोत ने साफ शब्दों में कहाँ है की जो लोग अपने काम में लापरवाही बरतेंगे या निष्क्रिय रहेंगे, भविष्य में उन पर भी ऐसी कार्रवाई की जाएगी।

युवा कांग्रेस की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि संगठन के प्रति उदासीनता और कार्यक्रम.के सुचारू रूप से क्रियान्वयन न करने तथा लापरवाही के कारण तत्काल प्रभाव से आपको दायित्व से पदमुक्त किया जाता है।

दरअसल, आगामी नगर निगम चुनावों के मद्देनजर प्रदेश में युवा कांग्रेस प्रत्येक वार्ड में ”यूथ जोड़ो-बूथ जोड़े’ अभियान चला रही है। इसके तहत शहर के सभी वार्डो में हर बूथ पर युवाओं को जोड़ा जा रहा है। इस अभियान में प्रदेश के जिन महासचिवों ने रुचि नहीं दिखाई, उन पर अनुशासनात्मक कार्यवाही करते हुए पदमुक्त किया गया है।

Advertisement
×