मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

कांग्रेस ने कहा- PM मोदी और ट्रंप के बीच विशेष संबंध का दावा अब बेनकाब हो चुका

India-US relations: आसिम मुनीर के फिर से प्रस्तावित अमेरिकी दौरे को लेकर की टिप्पणी
Advertisement

India-US relations: कांग्रेस ने पाकिस्तानी सेना प्रमुख आसिम मुनीर के फिर से प्रस्तावित अमेरिकी दौरे को लेकर शुक्रवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच विशेष रिश्ता होने का दावा अब पूरी तरह बेनकाब हो गया है।

पार्टी महासचिव जयराम रमेश ने ‘एक्स' पर पोस्ट किया, ‘‘फील्ड मार्शल आसिम मुनीर, जिसकी भड़काऊ और सांप्रदायिक टिप्पणियों ने 22 अप्रैल 2025 को पहलगाम में हुए भीषण आतंकी हमले की पृष्ठभूमि तैयार की थी, अब अमेरिका का बेहद प्रिय बन चुका है। राष्ट्रपति ट्रंप ने 18 जून 2025 को उसे वाशिंगटन में एक अप्रत्याशित भोज पर आमंत्रित किया।''

Advertisement

उन्होंने कहा, ‘‘पाकिस्तानी सेना प्रमुख एक बार फिर अमेरिका जा रहा है, इस बार सेवानिवृत्त हो रहे अमेरिकी केंद्रीय कमान के प्रमुख जनरल माइकल कुरिल्ला के विदाई समारोह में शामिल होने के लिए।

जनरल कुरिल्ला वही हैं, जिन्होंने 10 जून 2025 को पाकिस्तान को 'आतंकवाद विरोधी अभियानों में एक शानदार साझेदार' बताया था। यह एक अजीबोगरीब प्रमाण-पत्र था।'' रमेश के अनुसार प्रधानमंत्री मोदी राष्ट्रपति ट्रंप के साथ विशेष संबंध का दावा करते रहे हैं, लेकिन अब यह दावा पूरी तरह बेनकाब हो चुका है।

उन्होंने कहा, ‘‘ जनवरी 2025 से अब तक अमेरिका ने भारत में कोई स्थायी राजदूत नियुक्त नहीं किया है और न ही किसी नाम को पुष्टि के लिए अमेरिकी सीनेट में भेजा गया है, जबकि चीन जैसे अन्य अहम देशों के लिए यह प्रक्रिया पूरी हो चुकी है।''

Advertisement
Tags :
congress vs modiDonald TrumpHindi NewsIndia US relationsIndia US tradeJairam Rameshकांग्रेसकांग्रेस बनाम मोदीजयराम रमेशडोनाल्ड ट्रंपभारत अमेरिका व्यापारभारत अमेरिका संबंधहिंदी समाचार