मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

कांग्रेस ने कहा- ट्रंप के दावों का खंडन नहीं कर रहे PM मोदी क्योंकि वह 'बहुत कमजोर स्थिति' में हैं

Congress vs Modi and Trump: कांग्रेस ने बुधवार को दावा किया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के ‘‘युद्धविराम'' संबंधी दावों का "स्पष्ट रूप से खंडन" नहीं कर रहे क्योंकि वह "बहुत कमज़ोर स्थिति" में हैं और...
Advertisement

Congress vs Modi and Trump: कांग्रेस ने बुधवार को दावा किया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के ‘‘युद्धविराम'' संबंधी दावों का "स्पष्ट रूप से खंडन" नहीं कर रहे क्योंकि वह "बहुत कमज़ोर स्थिति" में हैं और उन्हें बहुत कुछ छुपाना है।

मुख्य विपक्षी दल ने भारत और पाकिस्तान के बीच सैन्य टकराव समाप्त कराने में अपनी भूमिका संबंधी दावे को ट्रंप द्वारा दोहराए जाने को लेकर प्रधानमंत्री मोदी पर निशाना साधा।

Advertisement

ट्रंप ने स्कॉटलैंड से वाशिंगटन लौटते समय मंगलवार को ‘एयर फ़ोर्स वन' में पत्रकारों से बात करते हुए एक बार फिर यह दावा किया कि उन्होंने भारत और पाकिस्तान के बीच सैन्य संघर्ष रुकवाया था।

कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने ट्रंप की हालिया टिप्पणी का एक वीडियो ‘टैग' करते हुए ‘एक्स' पर लिखा, "कल लोकसभा में प्रधानमंत्री ने हस्तक्षेप करते हुए मुख्य मुद्दे से ध्यान भटकाया। इसके बाद राष्ट्रपति ट्रंप ने एक फिर अपना दावा दोहराया।"

यह भी पढ़ेंः US India Trade Deal: ट्रंप बोले- व्यापार समझौता अभी अंतिम रूप नहीं ले पाया, फिर दोहराया- युद्ध मैंने रुकवाया

रमेश ने कहा, "प्रधानमंत्री अपने अच्छे दोस्त डोनाल्ड ट्रंप द्वारा अमेरिका, सऊदी अरब, कतर और ब्रिटेन में 30 बार किए गए दावों का स्पष्ट रूप से खंडन करने से क्यों इनकार कर रहे हैं? जवाब साफ़ है। नरेंद्र मोदी बहुत कमज़ोर स्थिति में हैं और उन्हें बहुत कुछ छुपाना है।"

कांग्रेस के मीडिया और प्रचार विभाग के प्रमुख पवन खेड़ा ने कहा, "ट्रंप, मोदी के इर्द-गिर्द सांप की तरह लिपटे हुए हैं। कल राहुल गांधी ने उन्हें इस झंझट से बाहर निकलने का एक बेहतरीन मौका दिया। बस इतना कहिए कि ट्रंप ‘युद्धविराम' के बारे में झूठ बोल रहे है। सीधी बात है, है ना? लेकिन नहीं।"

उन्होंने कहा, "मोदी को राहुल जी की सलाह मानने से ‘एलर्जी' है। और लीजिए, आज सांप वापस आ गया है, पहले से कहीं ज़्यादा कसकर कुंडली मारे हुए। मोदी के कान में कड़वी सच्चाई फुफकार रहा है।"

प्रधानमंत्री मोदी ने मंगलवार को लोकसभा में ऑपरेशन सिंदूर पर विशेष चर्चा में हस्तक्षेप करते हुए कहा था कि दुनिया के किसी नेता ने भारत से सैन्य अभियान रोकने के लिए नहीं कहा था।

Advertisement
Tags :
Congress vs Modi and TrumpDonald TrumpHindi NewsIndian PoliticsJairam RameshNarendra ModiPawan Khedaकांग्रेसकांग्रेस बनाम मोदी एंड ट्रंपजयराम रमेशडोनाल्ड ट्रंपनरेंद्र मोदीपवन खेड़ाभारतीय राजनीतिहिंदी समाचार