ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

कांग्रेस ने कहा- खड़गे ने PM को पत्र लिखा, निरर्थक जवाब भेजने का काम नड्डा को दे दिया गया

जयराम रमेश ने कटाक्ष किया- स्वघोषित परमात्मा के अवतार कुछ अलग ही होते हैं
Advertisement

नयी दिल्ली, 19 सितंबर (भाषा)

Congress vs BJP: कांग्रेस ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष जेपी नड्डा द्वारा मल्लिकार्जुन खड़गे को लिखे गए जवाबी पत्र को लेकर बृहस्पतिवार को उन पर निशाना साधा और कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लिखे गए खत का निरर्थक जवाब भेजने का काम नड्डा को दे दिया गया।

Advertisement

पार्टी महासचिव जयराम रमेश ने खड़गे के पत्र का जवाब प्रधानमंत्री की तरफ से नहीं आने को लेकर कटाक्ष किया कि 'स्वघोषित परमात्मा के अवतार कुछ अलग ही होते हैं।' रमेश ने ‘एक्स' पर पोस्ट किया, जब पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह नॉन-बायोलॉजिकल प्रधानमंत्री को कोविड-19 पर पत्र लिखते हैं तब स्वास्थ्य मंत्री को उन्हें अपने नाम से भेजने के लिए एक अपमानजनक जवाब थमा दिया जाता है।

उन्होंने लिखा, अब कांग्रेस अध्यक्ष और राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे जी ने मोदी जी के सहयोगियों द्वारा लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी को दी जा रही गंभीर धमकियों को लेकर नॉन-बायोलॉजिकल प्रधानमंत्री को पत्र लिखा, तो भाजपा अध्यक्ष को निरर्थक जवाब भेजने का काम दे दिया गया।

उन्होंने कहा कि देश ने एक ऐसे प्रधानमंत्री (नेहरू) को भी देखा है, जिन्होंने 17 वर्षों तक उन्हें भेजे गए सभी आधिकारिक और व्यक्तिगत पत्रों का जवाब दिया, जैसा कि उनके चुनिंदा कार्यों के 100 से अधिक वॉल्यूम प्रमाणित करते हैं। रमेश ने तंज कसते हुए कहा, 'मुझे लगता है कि स्वघोषित परमात्मा के अवतार कुछ अलग ही होते हैं।'

नड्डा ने बृहस्पतिवार को नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी को राजनीति का 'असफल उत्पाद' (फेल्ड प्रोडक्ट) करार दिया और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से कहा कि उन्हें महिमामंडित करना उनकी मजबूरी है। नड्डा ने पिछले दिनों खड़गे की ओर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लिखे उस पत्र के जवाब में यह बात कही, जिसमें उन्होंने मांग की थी कि प्रधानमंत्री को राहुल गांधी के खिलाफ आपत्तिजनक और विवादित बयान देने वाले नेताओं पर कार्रवाई करनी चाहिए।

केंद्रीय मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू ने नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी को ‘देश का सबसे बड़ा दुश्मन और आतंकवादी' करार दिया था। इसके अलावा राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के कुछ नेताओं ने भी राहुल गांधी के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणियां की हैं।

Advertisement
Tags :
Congress vs BJPHindi NewsJairam RameshKharge PM letterNarendra ModiRahul GandhiThreat to Rahul Gandhiकांग्रेस बनाम भाजपाखड़गे पीएम पत्रजयराम रमेशनरेंद्र मोदीराहुल गांधीराहुल गांधी को धमकीहिंदी समाचार