ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

कांग्रेस ने कहा- Justice Verma के मुद्दे से ध्यान भटकाने के लिए BJP ने संसद में गतिरोध का षड्यंत्र रचा

Justice Verma Case: कहा- झूठ का सहारा लेकर संसद के दोनों सदनों की कार्यवाही स्थगित करवाई
जयराम रमेश। पीटीआई फाइल फोटो
Advertisement

नयी दिल्ली, 24 मार्च (भाषा)

Justice Verma Case:  कांग्रेस ने सोमवार को आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने दिल्ली हाई कोर्ट के न्याधीश यशवंत वर्मा के आवास से कथित तौर पर नकदी मिलने के मामले से ध्यान भटकाने के लिए कर्नाटक से संबंधित एक फर्जी मुद्दे और झूठ का सहारा लेकर संसद के दोनों सदनों की कार्यवाही स्थगित करवाई।

Advertisement

मुख्य विपक्षी दल ने यह भी कहा कि कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार ने संविधान में बदलाव या छेड़छाड़ की बात कभी नहीं की, लेकिन BJP ने संसद में गतिरोध पैदा करने के लिए झूठ का सहारा लेकर षड्यंत्र रचा ताकि न्यायमूर्ति वर्मा से जुड़े मामले की आंच उसके नेताओं तक नहीं पहुंचे।

कर्नाटक में मुस्लिम आरक्षण और शिवकुमार के कथित बयान के मुद्दे को लेकर हंगामे के कारण सोमवार को दोनों सदनों की कार्यवाही बाधित हुई। कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने ‘एक्स' पर पोस्ट किया, ‘‘BJP आज संसद को स्थगित कराने के लिए एक पूरी तरह से फर्जी मुद्दा लेकर आई, ताकि न्यायमूर्ति यशवंत वर्मा के आचरण से जुड़े गंभीर मुद्दे पर चर्चा न हो।''

पार्टी महासचिव और कर्नाटक प्रभारी रणदीप सुरजेवाला ने संसद परिसर में संवाददाताओं से कहा, ‘‘BJP और मोदी सरकार ने लोकसभा और राज्यसभा की कार्रवाई को षड्यंत्रकारी तरीके से स्थगित करवाया गया। यह एक सरासर झूठ और प्रपंच के आधार पर किया गया।''

उन्होंने कहा, ‘‘दिल्ली हाई कोर्ट के न्यायाधीश के घर से करोड़ो रुपये पकड़ा गया। उस आग के अंगारे सत्ताधारी लोगों तक पहुंचन लगे। इसलिए इस आग को बुझाने के लिए झूठ को आधार बनाकर दोनों सदनों की कार्यवाही स्थगित कराई गई।

उन्होंने कहा कि डीके शिवकुमार ने खुद बयान दिया कि उन्होंने संविधान को बदलने की बात कभी नहीं की है। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने संसद परिसर में संवाददाताओं के प्रश्नों का जवाब देते हुए कहा, ‘‘ऐसा लगता है कि उन्होंने (सत्तापक्ष ने) मन बना लिया है कि सदन की कार्यवाही नहीं चले। अब कई दिन हो गए हैं और वे हंगामा खड़ा करने का कोई न कोई बहाना ढूंढ़ ही लेते हैं।''

कर्नाटक विधानसभा ने बीते शुक्रवार को विपक्षी दल भारतीय जनता पार्टी (BJP) के कड़े विरोध के बीच सरकारी ठेकों में मुसलमानों के लिए चार प्रतिशत आरक्षण प्रदान करने वाला विधेयक पारित किया।

राज्य मंत्रिमंडल ने ‘कर्नाटक सार्वजनिक खरीद में पारदर्शिता' (केटीपीपी) अधिनियम में संशोधन को मंजूरी दी थी, जिसके तहत दो करोड़ रुपये तक के (सिविल) कार्यों और एक करोड़ रुपये तक के माल/सेवा खरीद अनुबंध में मुसलमानों को चार प्रतिशत का आरक्षण का प्रावधान किया गया है। इस मुद्दे पर और कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार के एक बयान को लेकर सोमवार को लोकसभा और राज्यसभा में गतिरोध की स्थिति बनी रही।

Advertisement
Tags :
Hindi NewsIndian PoliticsJairam Rameshjudge cash caseJustice Vermaकांग्रेसजज कैश मामलाजयराम रमेशन्यायमूर्ति वर्माभारतीय राजनीतिहिंदी समाचार