ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

Congress : राहुल ने फिर साधा पीएम मोदी पर निशाना, कहा - ट्रंप कौन होते हैं युद्धविराम कराने वाले, सरकार ने विदेश नीति की उड़ा दी धज्जियां

ट्रंप के दावे पर प्रधानमंत्री खामोश, दाल में कुछ काला है: राहुल
Advertisement

Congress :लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने बुधवार को कहा कि अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ‘‘ऑपरेशन सिंदूर रुकवाने'' का दावा 25 बार किया है, लेकिन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कोई बयान नहीं दे रहे, जिससे स्पष्ट है कि ‘‘दाल में कुछ काला है।''

राहुल ने यह आरोप भी लगाया कि मोदी सरकार ने विदेश नीति की धज्जियां उड़ा दी हैं और पाकिस्तान के साथ सैन्य संघर्ष के दौरान किसी देश ने भारत का समर्थन नहीं किया। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने संसद परिसर में संवाददाताओं से कहा, ‘‘पूरी दुनिया जानती है कि ट्रंप ने युद्धविराम करवाया है...हम रक्षा से जुड़ी समस्याओं, रक्षा उद्योग और ऑपरेशन सिंदूर के संदर्भ में चर्चा करना चाहते हैं। हालात अच्छे नहीं है, पूरा देश जानता है।''

Advertisement

उन्होंने प्रधानमंत्री पर कटाक्ष करते हुए कहा, ‘‘जो अपने आप को देशभक्त कहते हैं वो भाग खड़े हुए हैं। प्रधानमंत्री एक बयान नहीं दे पा रहे हैं। ट्रंप ने 25 बार बोला है कि मैंने युद्धविराम करवाया है। ट्रंप कौन होते हैं युद्धविराम कराने वाले। प्रधानमंत्री ने इस पर एक बार भी बयान नहीं दिया है।''

राहुल गांधी ने कहा, ‘‘आप कह रहे हैं कि ऑपरेशन सिंदूर जारी है और फिर कह रहे हैं जीत हो गई। या तो ऑपरेशन सिंदूर जारी है या फिर जीत हो गई। दूसरी तरफ ट्रंप कहते हैं कि ऑपरेशन सिंदूर उन्होंने रुकवाया। दाल में कुछ काला है।'' उन्होंने आरोप लगाया, ‘‘इस सरकार ने हमारी विदेश नीति की धज्जियां उड़ा दीं। किसी ने हमे समर्थन नहीं दिया।''

दरअसल ट्रंप ने कई बार यह दावा किया है कि उन्होंने भारत और पाकिस्तान के बीच मई महीने में हुए सैन्य संघर्ष को व्यापार समझौते के जरिए रुकवाया था। दूसरी तरफ भारत का कहना है कि पाकिस्तान के सैन्य अभियान महानिदेशक (डीजीएमओ) के संपर्क करने के बाद सैन्य कार्रवाई रोकने पर विचार किया गया।

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsDonald TrumpHindi NewsIndia Pakistan CeasefireIndia-Pakistan military conflictlatest newsLok SabhaOperation SindoorPM Narendra ModiRahul GandhiUS Presidentकांग्रेसदैनिक ट्रिब्यून न्यूजभाजपाहिंदी समाचार