Tribune
PT
About Us Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

कर्नल सोफिया पर टिप्पणी करने वाले BJP मंत्री को न हटाने पर कांग्रेस का धरना

भोपाल, 16 मई (भाषा) Minister Vijay Shah: सैन्य अधिकारी कर्नल सोफिया कुरैशी पर कथित आपत्तिजनक टिप्पणी करने के लिए मंत्री विजय शाह को राज्य मंत्रिमंडल से बर्खास्त करने की मांग को लेकर कांग्रेस विधायकों के एक समूह ने शुक्रवार को...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
धरना देते कांग्रेस नेता। फोटो स्रोत एक्स अकाउंट @INCMP
Advertisement

भोपाल, 16 मई (भाषा)

Minister Vijay Shah: सैन्य अधिकारी कर्नल सोफिया कुरैशी पर कथित आपत्तिजनक टिप्पणी करने के लिए मंत्री विजय शाह को राज्य मंत्रिमंडल से बर्खास्त करने की मांग को लेकर कांग्रेस विधायकों के एक समूह ने शुक्रवार को मध्यप्रदेश के राज्यपाल के आवास के सामने अनिश्चितकालीन धरना शुरू किया।

Advertisement

विपक्ष के नेता उमंग सिंघार के नेतृत्व में कांग्रेस विधायक राज्यपाल मंगूभाई पटेल से मुलाकात के बाद राजभवन के बाहर बैठे। सिंघार ने पीटीआई-भाषा से कहा, "हां, 15 विधायक मेरे साथ हैं। हमने राज्यपाल से मुलाकात के बाद राजभवन के बाहर अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया है। हमने शाह के इस्तीफे की मांग करते हुए उन्हें एक ज्ञापन सौंपा है।"

राज्य के आदिवासी मामलों के मंत्री शाह ने इस सप्ताह की शुरुआत में इंदौर जिले के एक ग्रामीण इलाके में एक सार्वजनिक कार्यक्रम के दौरान कुरैशी का नाम लिए बिना कथित विवादित टिप्पणी की थी। टिप्पणी पर स्वतः संज्ञान लेते हुए मध्यप्रदेश हाई कोर्ट ने बुधवार को उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश दिया। कांग्रेस शाह के इस्तीफे की मांग कर रही है।

कांग्रेस नेता ने कहा, "तीन दिन हो गए हैं और शाह को अभी तक बर्खास्त नहीं किया गया है। हम उनका इस्तीफा चाहते हैं और इसलिए हम सड़कों पर उतरे हैं।" विपक्षी दल ने सुप्रीम कोर्ट में शाह की याचिका पर सुनवाई से पहले धरना दिया है। बृहस्पतिवार को सर्वोच्च न्यायालय ने कर्नल कुरैशी के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी के लिए मंत्री शाह को फटकार लगाई और सुनवाई शुक्रवार के लिए टाल दी।

कर्नल सोफिया कुरैशी भारतीय सशस्त्र बलों द्वारा शुरू किए गए 'ऑपरेशन सिंदूर' का विवरण नयी दिल्ली में नियमित पत्रकार वार्ताओं में विंग कमांडर व्योमिका सिंह के साथ मिल कर साझा करती थीं । इन पत्रकार वार्ताओं में विदेश सचिव विक्रम मिसरी भी शामिल होते थे।

Advertisement
×