Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

Congress : कांग्रेस का आरोप, पवन खेड़ा बोले- राहुल की बेबाकी से डरे विरोधी, अब रच रहे षड्यंत्र

वैचारिक लड़ाई हारने वाले लोग राहुल को चुप कराने के लिए रच रहे 'साजिश' : कांग्रेस

  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

Congress : कांग्रेस ने सोमवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के पूर्व नेता द्वारा राहुल गांधी पर की गई विवादास्पद टिप्पणी को लेकर सोमवार को भारतीय जनता पार्टी एवं राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ पर हमला जारी रखते हुए कहा कि जो लोग वैचारिक लड़ाई हार रहे हैं और जिनकी "चोरी" उजागर हो गई है, वे विपक्ष के नेता को चुप कराने के लिए "साजिश" रच रहे हैं। मुख्य विपक्षी दल ने आरएसएस की छात्र इकाई एबीवीपी के पूर्व नेता प्रिंटू महादेव द्वारा राहुल गांधी को दी गई जान से मारने की "भयावह और जघन्य" धमकी का उल्लेख करते हुए यह कहा।

कांग्रेस के मीडिया विभाग के प्रमुख पवन खेड़ा ने सोमवार को कहा, "भाजपा के एक प्रवक्ता ने टीवी पर कहा कि 'राहुल गांधी के सीने में गोली मार दी जाएगी' और उस प्रवक्ता पर कोई कार्रवाई भी नहीं की गई।" खेड़ा ने कहा, "इससे पहले सीआरपीएफ ने (कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन) खरगे जी को राहुल गांधी की सुरक्षा को लेकर एक पत्र लिखा था और उसे लीक कर दिया गया था। उनकी सुरक्षा का राजनीतिकरण क्यों किया जा रहा है और ऐसा माहौल क्यों बनाया जा रहा है।"

Advertisement

खेड़ा ने कहा कि इसमें किसी साज़िश की बू आ रही है। उन्होंने सवाल किया कि यह साज़िश कौन रच रहा है? कांग्रेस नेता ने दावा किया, "ये वही लोग हैं जो वैचारिक लड़ाई हार रहे हैं, जिनके पास विरोधी विचारों को हराने के लिए विचारों के हथियार नहीं हैं। इस साज़िश का पर्दाफ़ाश होना ज़रूरी है। पहले आपने राहुल गांधी को गालियों से चुप कराने की कोशिश की और अब उन्हें गोलियों से धमका रहे हैं।" उन्होंने भाजपा पर राहुल गांधी द्वारा लगाए गए "वोट चोरी" के आरोपों का भी ज़िक्र किया।

खेड़ा ने कहा, "आप इस बात को पचा नहीं पा रहे हैं कि कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक लोग राहुल गांधी द्वारा उठाए गए मुद्दों की ओर आकर्षित हो रहे हैं।" उन्होंने एक वीडियो बयान में कहा, "आपकी चोरी रंगे हाथों पकड़ी गई है। अब आपको पता चल गया है कि आपका समय बीत चुका है।" उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि कांग्रेस ऐसे लोगों को हिंसा का सहारा नहीं लेने देगी।

खेड़ा ने यह भी कहा कि देश जानता है कि कौन षड्यंत्र रच रहा है और वह क्या है। कांग्रेस के संगठन महासचिव के.सी. वेणुगोपाल ने रविवार को इस मामले को लेकर गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखा था। उन्होंने कहा था कि संबंधित व्यक्ति के खिलाफ तुरंत कार्रवाई न करने को लोकसभा में विपक्ष के नेता के खिलाफ हिंसा में मिलीभगत और हिंसा को सामान्य बनाने के रूप में देखा जाएगा। वेणुगोपाल ने दावा किया था कि महादेव भाजपा के प्रवक्ता हैं और उन्होंने यह टिप्पणी एक मलयालम चैनल पर एक टेलीविज़न बहस के दौरान की थी।

Advertisement
×