Congress Meeting : हरियाणा के मुद्दों को लेकर दिल्ली में हुई कांग्रेस नेताओं की अहम बैठक, बजट सत्र से पहले सीएलपी बनाने पर दिया जोर
दिनेश भारद्वाज, चंडीगढ़, 5 मार्च (ट्रिब्यून न्यूज सर्विस)
Congress Meeting : हरियाणा कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं की अहम बैठक बुधवार को नई दिल्ली स्थित कांग्रेस मुख्यालय में हुई। पार्टी के हरियाणा मामलों के प्रभारी बीके हरिप्रसाद की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में प्रदेश कांग्रेस के सभी गुटों के नेता शामिल हुए। बैठक में कांग्रेस विधायक दल (सीएलपी) के नेता, प्रदेशाध्यक्ष, संगठन गठन सहित कई मुद्दों पर चर्चा हुई। इस बैठक में पार्टी अध्यक्ष मल्लिका अर्जुन खड़गे व लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के भी शामिल होने की अटकलें थीं। लेकिन वे बैठक में नहीं पहुंचे।
बैठक में बीके हरिप्रसाद से सीएलपी लीडर और प्रदेशाध्यक्ष पद को लेकर सभी नेताओं की राय जानी। कुछ विधायकों ने ज्वाइंट रूप से मिलकर अपना पक्ष व सुझाव प्रभारी के सामने रखा। वहीं कई दिग्गज नेताओं ने अलग से मुलाकात की। वन-टू-वन मीटिंग के जरिये प्रभारी ने दोनों पदों को लेकर प्रदेश के नेताओं का मन टटोला। बैठक में मौजूद अधिकांश विधायकों ने कहा कि 7 मार्च से बजट सत्र शुरू हो रहा है।
उन्होंने कहा कि इससे पहले का सत्र भी बिना विपक्ष के नेता के चला था। ऐसे में कांग्रेस नेतृत्व सीएलपी लीडर का फैसला सत्र शुरू होने से पहले करे। चूंकि सीएलपी लीडर ही नेता प्रतिपक्ष बनेगा। हुड्डा खेमे के अधिकांश नेताओं ने एक बार फिर पूर्व मुख्यमंत्री का ही सीएलपी लीडर बनाए जाने की मांग की है। वहीं प्रभारी ने कहा कि इस मामले में उन्हें (विधायकों) व वरिष्ठ नेताओं को केंद्रीय पर्यवेक्षकों से भी बात करनी चाहिए।
दरअसल, कांग्रेस विधायक दल के नेता का चयन करने के लिए हाईकमान ने पर्यवेक्षक नियुक्त किए थे। इनमें राजस्थान के पूर्व सीएम अशोक गहलोत, वरिष्ठ नेता अजय माकन, टीएस सिंहदेव व पंजाब विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष प्रताप सिंह बाजवा शामिल थे। चारों नेताओं ने चंडीगढ़ स्थित प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में सभी विधायकों से राय-मशवरा भी किया था। प्रभारी ने कहा कि वे (केंद्रीय पर्यवेक्षक) इस संदर्भ में अपनी रिपोर्ट और विधायकों का फीडबैक नेतृत्व को दें ताकि उस पर फैसला हो सके।
बुधवार को पहले हरियाणा मामलों के प्रभारी ने ज्वाइंट बैठक ली। इस दौरान पार्टी के राष्ट्रीय अभियान ‘जय बापू-जय भीम-जय संविधान’ को हरियाणा में चलाने पर चर्चा हुई। बैठक में तय हुआ कि राज्य एवं जिला स्तर पर संगठन को मजबूत करने के लिए कार्यशालाएं आयोजित होंगी। सभी अग्रणी संगठनों की भूमिका भी तय होगी। सूत्रों का कहना है कि वन-टू-वन मीटिंग के दौरान एंटी हुड्डा खेमे के नेताओं ने प्रदेश नेतृत्व में बदलाव करने की मांग उठाई।
‘जय बापू-जय भीम-जय संविधान’ अभियान चलेगा
हरियाण प्रदेश कांग्रेस कमेटी की संचालन समिति (स्टीयरिंग कमेटी) की बैठक में सबसे पहले ‘जय बापू-जय भीम-जय संविधान’ अभियान को लेकर चर्चा हुई। दरअसल, बेलगाम में हुई कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक में यह अभियान चलाने का फैसला लिया था। हरियाणा में इस अभियान को जल्द शुरू किया जाएगा। इसके तहत सभी जिलों, हलकों व ब्लाक स्तर पर कार्यक्रम होंगे। पार्टी प्रदेशाध्यक्ष चौ़ उदयभान ने बैठक के दौरान लोकसभा व विधानसभा चुनाव के नतीजों का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनावों में कांग्रेस ने भाजपा से अधिक मत प्रतिशत हासिल किया। वहीं विधानसभा चुनावों में कांग्रेस का वोट शेयर भाजपा के करीब बराबर ही रहा। उन्होंने कहा कि राज्य में 11 वर्षों से संगठन नहीं होने की वजह से भी चुनावों में नुकसान हुआ है।
ये नेता रहे बैठक में मौजूद
बैठक में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा, पूर्व केंद्रीय मंत्री व सिरसा सांसद कुमारी सैलजा, राष्ट्रीय महासचिव रणदीप सिंह सुरजेवाला, पूर्व केंद्रीय मंत्री चौ़ बीरेंद्र सिंह, ओबीसी विभाग के राष्ट्रीय चेयरमैन कैप्टन अजय सिंह यादव भी मौजूद रहे। रोहतक सांसद दीपेंद्र हुड्डा, हिसार सांसद जयप्रकाश ‘जेपी’, अंबाला सांसद वरुण चौधरी व सोनीपत सांसद सतपाल ब्रह्मचारी, बेरी विधायक डॉ़ रघुबीर सिंह कादियान, झज्जर विधायक गीता भुक्कल, बादली विधायक कुलदीप वत्स, नूंह विधायक आफताब अहमद, थानेसर विधायक अशोक अरोड़ा, पृथला विधायक रघुबीर सिंह तेवतिया, कलानौर विधायक शकुंतला खटक, रोहतक विधायक बीबी बतरा, बरोदा विधायक इंदूराज नरवाल, आदमपुर विधायक चंद्र प्रकाश, उकलाना विधायक नरेश सेलवाल, पूर्व स्पीकर कुलदीप शर्मा, पूर्व मंत्री करण सिंह दलाल व पूर्व सीपीएस राव दान सिंह भी मौजूद रहे। बैठक में हरियाणा मामलों के दोनों सह-प्रभारी जितेंद्र बघेल व प्रफुल्ला पटेल के अलावा हरियाणा से राष्ट्रीय सचिव विनित पूनिया, चिरंजीव राव, चेतन चौहान, प्रदीप नरवाल भी मौजूद रहे।