Tribune
PT
About Us Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

कांग्रेस नेतृत्व करेगा हरियाणा CLP लीडर पर फैसला, खड़गे-राहुल तक पहुंची फीडबैक रिपोर्ट

Haryana Congress: अक्तूबर-2024 से ही लटका सीएलपी फैसला, प्रदेश कांग्रेस नेतृत्व में फिलहाल बदलाव नहीं, संगठन गठन के भी आसार नहीं
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
मल्लिकार्जुन खड़गे व राहुल गांधी की फाइल फोटो।
Advertisement

दिनेश भारद्वाज/ट्रिब्यून न्यूज सर्विस, चंडीगढ़, 6 मार्च

Haryana Congress: कांग्रेस के हरियाणा मामलों के प्रभारी बीके हरिप्रसाद ने प्रदेश कांग्रेस के नेताओं से फीडबैक लेने के बाद अपनी रिपोर्ट पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी को सौंप दी है। कांग्रेस विधायक दल (सीएलपी) के नेता और प्रदेश अध्यक्ष को लेकर बीके हरिप्रसाद ने प्रदेश के वरिष्ठ नेताओं से विचार-विमर्श किया है। ऐसे में अब दोनों पदों का फैसला अब हाईकमान के स्तर पर ही होगा।

Advertisement

दीपक बाबरिया को हटाकर नेतृत्व ने बीके हरिप्रसाद को पिछले दिनों ही हरियाणा का इंचार्ज बनाया है। 2014 के लोकसभा व विधानसभा चुनावों के दौरान भी हरियाणा की जिम्मेदारी प्रसाद के पास ही थी। हरिप्रसाद के प्रदेश कांग्रेस के नेताओं के साथ यह पहली औपचारिक बैठक थी। अक्तूबर-2024 से ही विधायक दल के नेता का फैसला लटका हुआ है। इससे पूर्व केंद्रीय पर्यवेक्षक – अशोक गहलोत, अजय माकन, टीएस सिंहदेव व प्रताप सिंह बाजवा भी विधायकों से बातचीत करके अपनी रिपोर्ट नेतृत्व को दे चुके हैं।

नब्बे सदस्यों वाली हरियाणा विधानसभा में संख्याबल के हिसाब से नेता प्रतिपक्ष कांग्रेस का ही बनना है। कांग्रेस के पास 37 विधायक हैं। ऐसे में कांग्रेस विधायक दल के नेता को ही विपक्ष का नेता बनाया जाएगा। बीके हरिप्रसाद से पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा, प्रदेश अध्यक्ष चौ. उदयभान, पूर्व केंद्रीय मंत्री कुमारी सैलजा, कांग्रेस महासचिव व सांसद रणदीप सिंह सुरजेवाला, पूर्व केंद्रीय मंत्री चौ. बीरेंद्र सिंह व ओबीसी विभाग के राष्ट्रीय चेयरमैन कैप्टन अजय सिंह यादव से बातचीत की।

इतना ही नहीं, वे प्रदेश के सभी सांसदों, दस के करीब विधायकों के अलावा वरिष्ठ नेताओं से भी बुधवार को विचार-विमर्श कर चुके हैं। इस दौरान कई नेताओं ने हरिप्रसाद के साथ वन-टू-वन मीटिंग करके दोनों पदों को लेकर अपनी राय दी। बड़ी संख्या में विधायक हुड्डा को ही विधायक दल का नेता बनाए जाने के पक्ष में हैं। सभी की राय जानने के बाद हरिप्रसाद ने लिखित में अपनी रिपोर्ट मल्लिका अर्जुन खड़गे और राहुल गांधी को सौंप दी है।

हाईकमान से आएगी चिट्ठी

सूत्रों का कहना है कि हरिप्रसाद से पहले केंद्रीय पर्यवेक्षकों की रिपोर्ट भी पार्टी नेतृत्व के पास गई हुई है। अब यह फैसला राहुल गांधी के स्तर पर होना कि हरियाणा में विधायक दल का नेता किसे बनाया जाएगा। इसके लिए दो लाइन की चिट्ठी नेतृत्व की ओर से जारी होगी। लेकिन यह फैसला कब तक होगा, इसके बारे में अभी तक किसी को कोई आइडिया नहीं है।

प्रदेश अध्यक्ष का मामला लटका

मौजूदा प्रदेश अध्यक्ष चौ. उदयभान को भी बदले जाने की अटकलें लगाई जा रही हैं। माना जा रहा है कि फिलहाल यह मामला लटक गया है। अभी केवल सीएलपी लीडर पर ही निर्णय होगा। वहीं दूसरी ओर, प्रदेश कांग्रेस का संगठन बनने के भी अभी आसार नहीं हैं। ऐसे में जिला प्रभारियों से ही संगठन का काम चलाया जाएगा। प्रदेश कांग्रेस का संगठन पिछले लगभग 11 वर्षों से लटका हुआ है।

शाम को विधायकों की बैठक

हरियाणा विधानसभा के 7 मार्च से शुरू होने वाले बजट सत्र को लेकर कांग्रेस विधायकों की बैठक बृहस्पतिवार की शाम चंडीगढ़ स्थित प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में होगी। प्रदेश अध्यक्ष चौ. उदयभान की अध्यक्षता में यह बैठक होगी। बैठक के लिए सभी विधायकों को सूचना भेजी जा चुकी है। इस बैठक में बजट सत्र में कांग्रेस द्वारा उठाए जाने वाले मुद्दों पर विचार-विमर्श होगा। बैठक में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा भी मौज्ूद रहेंगे। कांग्रेस के अधिकांश विधायक चंडीगढ़ पहुंचे हुए हैं। इनमें से बैठक में कितने शामिल होंगे, इस पर सभी की नज़र रहेगी।

फैसला पार्टी नेतृत्व करेगाः बीके हरिप्रसाद

हरियाणा मामलों के प्रभारी बीके हरिप्रसाद का कहना है कि राज्य नेताओं से फीडबैक लेने के बाद रिपोर्ट पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ओर लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के पास भेजी जा चुकी है। कांग्रेस विधायक दल का नेता कौन होगा, इसका फैसला पार्टी नेतृत्व के स्तर पर ही होगा। इसकी घोषणा कब तक होगी, इस बारे में फिलहाल कुछ नहीं कहा जा सकता। नेतृत्व जब चाहे फैसला कर सकता है।

Advertisement
×