मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

कांग्रेस नेताओं ने उद्धव ठाकरे से की मुलाकात, स्थानीय निकाय चुनावों पर की चर्चा

शिवसेना उबाठा के 20 विधायक हैं, जो विपक्षी दलों में सबसे अधिक हैं
उद्धव ठाकरे। पीटीआई फाइल फोटो
Advertisement

कांग्रेस नेताओं ने सोमवार को यहां शिवसेना (उबाठा) के प्रमुख उद्धव ठाकरे से उनके आवास पर मुलाकात कर आगामी स्थानीय निकाय चुनावों और राज्य विधानसभा में विपक्ष के नेता के खाली पद के बारे में चर्चा की।

कांग्रेस के नेताओं में पार्टी के वरिष्ठ नेता बालासाहेब थोराट, विधायक दल (सीएलपी) के नेता विजय वडेट्टीवार और मुख्य सचेतक अमीन पटेल शामिल थे। थोराट ने ठाकरे से उनके आवास 'मातोश्री' पर मुलाकात के बाद कहा कि हमने आगामी स्थानीय निकाय चुनावों पर विस्तार से चर्चा की। हमने विधान परिषद और विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष की नियुक्ति पर भी चर्चा की।

Advertisement

विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष का पद वडेट्टीवार के कार्यकाल की समाप्ति और नवंबर 2024 में विधानसभा चुनाव होने के बाद से खाली है। विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष का पद अगस्त में शिवसेना (उबाठा) के अंबादास दानवे का कार्यकाल समाप्त होने के बाद खाली हो गया था। शिवसेना (उबाठा) ने विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष के पद के लिए पहले ही दावा कर दिया था, जबकि कांग्रेस विधान परिषद में इसी तरह के पद की उम्मीद कर रही है।

शिवसेना (उबाठा) के 20 विधायक हैं, जो विपक्षी दलों में सबसे अधिक हैं। वडेट्टीवार ने कहा कि हमने ठाकरे से इस बारे में चर्चा की कि (स्थानीय) चुनाव कैसे लड़ा जाए। कांग्रेस नेता जल्द ही राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरद चंद्र पवार) के अध्यक्ष शरद पवार से भी मुलाकात करेंगे।

जब उनसे पूछा गया कि अगर शिवसेना (उबाठा) राज ठाकरे की महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के साथ गठबंधन करती है, तो कांग्रेस का क्या रुख होगा, तो इस पर वडेट्टीवार ने कहा कि इस पर चर्चा हुई है। हम इस बारे में अपने शीर्ष नेतृत्व से भी चर्चा करेंगे।

Advertisement
Tags :
Congress leaderDainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsHindi Newslatest newsLocal Body ElectionsShiv Sena UbathaState AssemblyUddhav Thackerayकांग्रेसदैनिक ट्रिब्यून न्यूजहिंदी समाचार
Show comments