मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

‘वोट चोरी' के खिलाफ कांग्रेस ने शुरू किया वेब पेज

राहुल ने कहा- लोग पंजीकरण कर उठाएं आवाज
राहुल गांधी। फोटो स्रोत राहुल गांधी के वाट्सएप चैनल से
Advertisement

चुनाव में धांधली के राहुल गांधी के दावों को लेकर बढ़ते विवाद के बीच कांग्रेस ने एक ‘वेब पेज' शुरू किया है, जहां लोग कथित वोट चोरी के खिलाफ निर्वाचन आयोग से जवाबदेही की मांग करने और डिजिटल मतदाता सूची की पूर्व पार्टी अध्यक्ष की मांग का समर्थन करने के लिए अपना पंजीकरण कर सकते हैं। राहुल ने ‘एक्स' पर पोस्ट कर कहा, ‘वोट चोरी ‘एक व्यक्ति, एक वोट' के बुनियादी लोकतांत्रिक सिद्धांत पर हमला है। स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनावों के लिए साफ-सुथरी मतदाता सूची अनिवार्य है।' उन्होंने कहा, ‘निर्वाचन आयोग से हमारी मांग साफ है- पारदर्शिता दिखाएं और डिजिटल मतदाता सूची सार्वजनिक करें, ताकि जनता और राजनीतिक दल उसका खुद ‘ऑडिट' कर सकें।' राहुल ने लोगों से संबंधित वेबलिंक पर पंजीकरण कराकर इस मांग का समर्थन करने की अपील की। उन्होंने कहा, ‘ये लोकतंत्र की रक्षा की लड़ाई है।' कोई भी व्यक्ति इस पोर्टल लिंक पर क्लिक करके ‘वोट चोरी का सबूत, निर्वाचन आयोग से जवाबदेही की मांग और वोट चोरी की रिपोर्ट' डाउनलोड कर सकता है। ‘वेब पेज' पर राहुल का एक वीडियो भी है, जिसमें वह भाजपा और निर्वाचन आयोग के बीच मिलीभगत से चुनाव में बड़ी आपराधिक धोखाधड़ी के अपने विस्फोटक दावों को दोहराते दिख रहे हैं। उन्होंने कर्नाटक के एक निर्वाचन क्षेत्र में एक विश्लेषण का हवाला देते हुए इसे संविधान के विरुद्ध अपराध बताया है।

‘इंडिया' गठबंधन के सांसदों को खड़गे आज देंगे डिनर

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे इंडिया के घटक दलों के सांसदों के लिए सोमवार को रात्रिभोज का आयोजन करेंगे। बिहार में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण और चुनाव में कथित धांधली के खिलाफ विपक्षी दलों के एकजुट करने की कोशिशों के बीच यह रात्रिभोज आयोजित किया जा रहा है। विपक्षी नेता और सांसद सोमवार को इस मुद्दे पर संसद से निर्वाचन आयोग कार्यालय तक विरोध मार्च भी निकालेंगे।

Advertisement

Advertisement