ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

Congress : कांग्रेस ने मोदी सरकार पर साधा निशाना, कहा - गोल्ड लोन ना बन जाए घाटे का सौदा, अर्थव्यवस्था संकट से घिरी

Congress : कांग्रेस ने मोदी सरकार पर साधा निशाना, कहा - गोल्ड लोन ना बन जाए घाटे का सौदा, अर्थव्यवस्था संकट से घिरी
जयराम रमेश। पीटीआई फाइल फोटो
Advertisement

नई दिल्ली, 4 मार्च (भाषा)

Congress : कांग्रेस ने गोल्ड लोन में बढ़ोतरी का हवाला देते हुए मंगलवार को दावा किया कि देश की अर्थव्यवस्था प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा निर्मित संकट से घिरी हुई है। पार्टी महासचिव जयराम रमेश ने यह भी कहा कि फरवरी 2025 में रिजर्व बैंक के आंकड़ों से पता चला कि गोल्ड लोन में 71.3 प्रतिशत की भारी बढ़ोतरी हुई है।

Advertisement

रमेश ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स' पर पोस्ट किया, ‘‘भारत की अर्थव्यवस्था मोदी-निर्मित संकट से घिरी है। याद रखें कि 2024 तक, व्यापक और लगातार आर्थिक स्थिरता के परिणामस्वरूप केवल 5 वर्षों में स्वर्ण ऋण में 300 प्रतिशत की वृद्धि हुई थी। गोल्ड लोन का आकंड़ा पहली बार एक लाख करोड़ रुपए के पार चला गया।''

उन्होंने दावा किया, ‘‘भारत की महिलाओं के लिए बुरी खबरें अब लगातार बढ़ती जा रही हैं। फरवरी 2025 में रिजर्व बैंक के आंकड़ों से पता चला कि गोल्ड लोन में 71.3 प्रतिशत की भारी बढ़ोतरी हुई जबकि हर दूसरे क्षेत्र में बैंक ऋण धीमा हो गया है। आवास ऋण से लेकर कार ऋण तक, स्वर्ण ऋण जैसे संकटपूर्ण ऋण चरम पर हैं।''

रमेश के अनुसार, इतना ही नहीं, ‘‘सिबिल-नीति आयोग'' की एक रिपोर्ट से पता चला है कि महिलाओं को जारी किए गए सभी ऋण में गोल्ड लोन का हिस्सा लगभग 40 प्रतिशत है और अपने आभूषण बेचने के लिए मजबूर महिलाओं की संख्या केवल पांच वर्षों में 22 प्रतिशत से अधिक बढ़ गई है।

उन्होंने आरोप लगाया, ‘‘मोदी सरकार ने एक बार फिर अर्थव्यवस्था के प्रबंधन में अपनी पूर्ण अक्षमता का प्रदर्शन किया है। भारत की महिलाएं इसकी कीमत चुका रही हैं।''

Advertisement
Tags :
Country's EconomyDainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsGold LoanHindi NewsIndian Reserve BankJairam Rameshlatest newsPrime Minister Narendra ModiReserve Bank dataकांग्रेसदैनिक ट्रिब्यून न्यूजहिंदी समाचार