Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

Congress : कांग्रेस ने 'जीएसटी 2.0' पर जोर दिया, कहा - पॉपकॉर्न के बाद अब डोनट्स पर भी होगा असर

देश को ‘जीएसटी 2.0' की जरूरत: कांग्रेस
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
जयराम रमेश। पीटीआई फाइल फोटो
Advertisement

नई दिल्ली, 15 मार्च (भाषा)

Congress : कांग्रेस ने माल एवं सेवा कर (जीएसटी) की अलग-अलग दरों को लेकर शनिवार को सरकार पर कटाक्ष करते हुए कहा कि पॉपकॉर्न के बाद अब ‘डोनट' पर जीएसटी का असर हुआ है।

Advertisement

उन्होंने यह भी कहा कि देश को अब जीएसटी 2.0 (जीएसटी के नए संस्करण) की जरूरत है। कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने एक खबर का हवाला दिया जिसमें कहा गया है कि सिंगापुर की डोनट चेन ‘मैड ओवर डोनट्स' को कथित तौर पर अपने व्यवसाय को गलत वर्गीकृत करने और 5 प्रतिशत जीएसटी का भुगतान करने के लिए 100 करोड़ रुपये के कर नोटिस मिला है।

डोनट, आटे से बना मीठा और रिंग के आकार का स्नैक्स होता है। इसे आमतौर पर चॉकलेट, आइसिंग, पाउडर चीनी या फल से सजाया जाता है। डोनट कई देशों में लोकप्रिय है। रमेश ने ‘एक्स' पर पोस्ट किया, ‘‘पॉपकॉर्न के बाद अब डोनट पर भी जीएसटी का असर पड़ रहा है।"

उन्होंने कहा, "‘मैड ओवर डोनट्स' को 100 करोड़ रुपये के कर के नोटिस का सामना करना पड़ रहा है। डोनट के लिए मशहूर इस ब्रांड को अपने व्यवसाय का गलत वर्गीकरण करने और डोनट पर पांच प्रतिशत जीएसटी (इसे रेस्टोरेंट सर्विस सेवा बताकर) चुकाने का आरोप है, जबकि बेकरी उत्पादों पर 18 प्रतिशत का कर होता है।''

उन्होंने कहा कि यह मामला अब बंबई उच्च न्यायालय पहुंच चुका है। रमेश ने कटाक्ष करते हुए कहा कि कारोबारी सुगमता (ईज ऑफ डूइंग बिजनेस) की हकीकत यही है। उन्होंने कहा, "इसी वजह से जीएसटी 2.0 की जरूरत और भी ज्यादा हो गई है।''

Advertisement
×