Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

प्रतिनिधिमंडल में थरूर का नाम कांग्रेस ने बताया ‘शरारत’

नयी दिल्ली, 17 मई (एजेंसी) कांग्रेस ने विदेश जाने वाले सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल में शशि थरूर के शामिल होने की घोषणा के बाद शनिवार को उन पर परोक्ष रूप से कटाक्ष किया। कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने शशि थरूर का नाम...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
शशि थरूर।
Advertisement

नयी दिल्ली, 17 मई (एजेंसी)

कांग्रेस ने विदेश जाने वाले सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल में शशि थरूर के शामिल होने की घोषणा के बाद शनिवार को उन पर परोक्ष रूप से कटाक्ष किया। कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने शशि थरूर का नाम लिए बगैर कहा कि ‘कांग्रेस में होने और कांग्रेस के होने में जमीन आसमान का फर्क है।’

Advertisement

उल्लेखनीय है कि सरकार ने शनिवार को कहा कि विदेश जाने वाले सात प्रतिनिधिमंडलों में से एक का नेतृत्व थरूर करेंगे। इसके बाद थरूर ने कहा कि जब राष्ट्रीय हित को बात होगी तो वह सेवा के लिए उपलब्ध रहेंगे। रमेश ने आरोप लगाया कि सरकार ने इस मामले में ईमानदारी नहीं सिर्फ शरारत दिखाई है और वह ध्यान भटकाने का खेल खेल रही है, क्योंकि उसका विमर्श ‘पंचर’ हो गया है। उन्होंने कहा कि कहा कि पार्टी की तरफ से पूर्व केंद्रीय मंत्री आनंद शर्मा, लोकसभा में पार्टी के उपनेता गौरव गोगोई, राज्यसभा सदस्य सैयद नासिर हुसैन और लोकसभा सदस्य अमरिंदर सिंह राजा वडिंग को नामित किया गया है।

वहीं, भाजपा ने सवाल उठाते हुए कहा, 'शशि थरूर की वाकपटुता, संयुक्त राष्ट्र के अधिकारी के रूप में उनके लंबे अनुभव और विदेश नीति के मामलों पर उनकी गहरी अंतरदृष्टि को कोई नकार नहीं सकता। तो फिर कांग्रेस पार्टी और विशेषकर राहुल गांधी ने उन्हें नामित क्यों नहीं किया? क्या यह असुरक्षा है? ईर्ष्या है? या फिर हाईकमान से बेहतर दिखने वाले किसी भी व्यक्ति के प्रति असहिष्णुता है?'

गोगोई पर हिमंत को ऐतराज

गुवाहाटी (एजेंसी) : असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने राहुल गांधी से आग्रह किया कि कांग्रेस द्वारा नामित सूची से राज्य के सांसद का नाम हटा दिया जाए। गौरव गोगोई का नाम लिए बिना, मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्हें ‘राष्ट्रीय सुरक्षा के हित में’ सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल में शामिल नहीं किया जाना चाहिए।

Advertisement
×