मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

Congress : विधानसभा के बजट सत्र से पहले कांग्रेस की बड़ी बैठक कल, हरियाणा मामलों के प्रभारी रहेंगे मौजूद

विधायक दल के नेता का फैसला संभव, राहुल गांधी लेंगे मीटिंग, मल्लिका अर्जुन खड़गे की अध्यक्षता में होगी बैठक
राहुल गांधी। -फाइल फोटो
Advertisement

दिनेश भारद्वाज/चंडीगढ़, 4 मार्च (ट्रिब्यून न्यूज सर्विस)

Congress : हरियाणा कांग्रेस के नेताओं की अहम बैठक बुधवार को नई दिल्ली स्थित कांग्रेस मुख्यालय में होगी। विधानसभा के 7 मार्च से शुरू होने वाले बजट सत्र से पहले होनी वाली यह बैठक राजनीतिक रूप से काफी अहम है। माना जा रहा है कि बैठक में सीएलपी लीडर यानी कांग्रेस विधायक दल के नेता का फैसला हो सकता है। साथ ही, प्रदेशाध्यक्ष को लेकर भी बैठक में विचार-विमर्श संभव है।

Advertisement

विधानसभा चुनाव के नतीजों के बाद यह पहला मौका होगा जब हरियाणा कांग्रेस के नेताओं की बैठक पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिका अर्जुन खड़गे की अध्यक्षता में होगी। बैठक में लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी भी मौजूद रहेंगे। हरियाणा मामलों के नये प्रभारी बीके हरिप्रसाद तथा सह-प्रभारी जितेंद्र बघेल व प्रफुल्ल पटेल भी बैठक में मौजूद रहेंगे। बैठक में प्रदेशाध्यक्ष चौ़ उदयभान, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा, पूर्व केंद्रीय मंत्री व सिरसा सांसद कुमारी सैलजा व पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव व राज्यसभा सांसद रणदीप सिंह सुरजेवाला भी शिरकत करेंगे।

इस बैठक में पूर्व केंद्रीय मंत्री चौ़ बीरेंद्र सिंह, कांग्रेस के ओबीसी विभाग के राष्ट्रीय चेयरमैन व पूर्व वित्त मंत्री कैप्टन अजय सिंह यादव, रोहतक सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा, हिसार सांसद जयप्रकाश ‘जेपी’, अंबाला सांसद वरुण चौधरी तथा सोनीपत सांसद सतपाल ब्रह्मचारी के अलावा तीनों कार्यकारी प्रदेशाध्यक्ष जितेंद्र कुमार भारद्वाज, रामकिशन गुर्जर व सुरेश गुप्ता को भी आमंत्रित किया है। बैठक में प्रदेश के सभी कांग्रेस विधायकों को भी आमंत्रित किया है। प्रदेश कांग्रेस के अन्य वरिष्ठ नेता भी बैठक में भाग लेंगे।

सीएलपी का फैसला संभव

विधानसभा चुनावों के नतीजे 8 अक्तूबर, 2024 को घोषित हुए थे। इसके बाद से अभी तक कांग्रेस विधायक दल का नेता नहीं चुना जा सकता है। सीएलपी लीडर ही विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष बनेगा। इसी तरह से पार्टी के चीफ व्हिप सहित दूसरे पदों का भी फैसला होना है। 2019 से 2024 तक पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा विधायक दल के नेता और नेता प्रतिपक्ष रहे। कांग्रेस की गुटबाजी व आपसी कलह के चलते सीएलपी लीडर का फैसला लटका हुआ है।

राहुल की मौजूदगी अहम

इस बैठक में चूंकि राहुल गांधी भी मौजूद रहेंगे, ऐसे में इस बैठक के बड़े राजनीतिक मायने हैं। पिछले दिनों राहुल गांधी पार्टी नेताओं की एक बैठक में गुटबाजी पर अपने कड़े तेवर दिखा चुके हैं। लम्बे संघर्ष और कांग्रेस में व्यापक स्तर पर बदलाव के संकेत दे चुके राहुल गांधी के रुख की वजह से हरियाणा कांग्रेस के नेताओं की भी टेंशन बढ़ी हुई है। माना जा रहा है कि बुधवार को होने वाली बैठक में निर्णायक फैसले लिए जा सकते हैं।

प्रदेशाध्यक्ष पर भी चर्चा संभव

वर्तमान में चौ़ उदयभान के हाथों में प्रदेश कांग्रेस की कमान है। विधानसभा चुनाव के नतीजों के बाद से ही प्रदेश नेतृत्व में बदलाव की अटकलें लगाई जा रही हैं। हालांकि विधायक दल के नेता और प्रदेशाध्यक्ष के पद आपस में कनेक्ट हैं। इन दोनों पदों पर जातिगत समीकरणों के हिसाब से नियुक्ति होनी है। माना जा रहा है कि बैठक में नये प्रदेशाध्यक्ष को लेकर भी प्रदेश कांग्रेस के नेताओं से फीडबैक लिया जा सकता है। 7 मार्च से चूंकि विधानसभा का बजट सत्र शुरू हो रहा है। ऐसे में केंद्रीय नेतृत्व अब विधायक दल के नेता को लेकर और देरी करने के मूड़ में नहीं है।

Advertisement
Tags :
Assembly Budget SessionDainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsHaryana CongressHindi Newslatest newsLegislative Party leaderMallika Arjun KhargeRahul Gandhiकांग्रेसदैनिक ट्रिब्यून न्यूजहरियाणाहिंदी समाचार
Show comments