मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

Congress : पूर्व PM के निधन के बाद कांग्रेस ने बदली तारीख, अब इस दिन शुरु होगा ‘जय बापू जय भीम जय संविधान’ अभियान

Congress : कांग्रेस तीन जनवरी से शुरू करेगी ‘जय बापू, जय भीम, जय संविधान' अभियान
जयराम रमेश। पीटीआई फाइल फोटो
Advertisement

नई दिल्ली, 2 जनवरी (भाषा)

Congress : कांग्रेस आगामी तीन जनवरी को सभी ब्लॉक, जिलों और राज्यों के स्तर पर अपना पूर्वनिर्धारित ‘‘जय बापू, जय भीम, जय संविधान'' अभियान शुरू करेगी। इस अभियान का समापन 26 जनवरी को बाबासाहेब भीमराव आंबेडकर की जन्मस्थली महू (मध्य प्रदेश) में एक जनसभा के साथ होगा।

Advertisement

पहले यह अभियान 27 दिसंबर को शुरू किया जाना था, लेकिन 26 दिसंबर को पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन और उनके सम्मान में सात दिवसीय राष्ट्रीय शोक की घोषणा के मद्देनजर इसे निलंबित कर दिया गया था। अभियान के बारे में निर्णय 26 दिसंबर को कर्नाटक के बेलगावी में आयोजित कांग्रेस कार्य समिति (सीडब्ल्यूसी) की बैठक में लिया गया था।

कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने कहा कि सिंह के प्रति सम्मान में पार्टी के सभी कार्यक्रमों को एक सप्ताह के लिए निलंबित कर दिया गया था। उन्होंने कहा, ‘‘इस सच को स्वीकारने में अभी और समय लगेगा कि वह अब हमारे साथ नहीं हैं।'' रमेश ने कहा , ''फिर भी, ‘जय बापू, जय भीम, जय संविधान' अभियान 3 जनवरी, 2025 को ब्लॉक, जिलों और राज्यों में फिर से शुरू होगा, जिसके बाद 26 जनवरी, 2025 को डॉ. आंबेडकर की जन्मभूमि महू में रैली होगी। यह अवसर भारतीय संविधान के लागू होने की 75वीं वर्षगांठ भी है।''

कांग्रेस कार्य समिति के प्रस्ताव में कहा गया था कि इस अभियान के तहत ब्लॉक, जिला तथा प्रदेश स्तर पर संगोष्ठियों एवं जनसभाओं का आयोजन होगा। प्रस्ताव में कहा गया था कि 26 जनवरी, 2025 और 26 जनवरी, 2026 के दौरान, एक साल में कांग्रेस ‘संविधान बचाओ राष्ट्रीय पदयात्रा' नाम से एक व्यापक जनसंपर्क अभियान शुरू करेगी, जिसमें सभी नेता भाग लेंगे। यह अभियान 13 महीनों का होगा।

Advertisement
Tags :
Congress CampaignDainik Tribune newsJai Bapu Jai Bhim Jai Constitution Campaignlatest newsPriyanka GandhiRahul GandhiSonia Gandhiकांग्रेसकांग्रेस अभियानजय बापू जय भीम जय संविधान अभियानदैनिक ट्रिब्यून न्यूजप्रियंका गांधीराहुल गांधीसोनिया गांधीहिंदी समाचार
Show comments