बिहार में छठ के तुरंत बाद एक-दो चरणों में करायें चुनाव
राजनीतिक दलों की निर्वाचन आयोग से मांग, जदयू ने कहा- महाराष्ट्र की तरह एक बार में हो मतदान
निर्वाचन आयोग ने शनिवार को बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से मुलाकात कर उनके सुझाव और अपेक्षाओं पर चर्चा की। मुख्य निर्वाचन आयुक्त ज्ञानेश कुमार की अध्यक्षता में हुई बैठक में निर्वाचन आयुक्त डॉ. सुखबीर सिंह संधू और डॉ. विवेक जोशी भी उपस्थित थे। आयोग ने राजनीतिक दलों से अपील की कि वे लोकतंत्र की आधारशिला होने के नाते, पारदर्शी चुनावी प्रक्रिया में हर कदम पर अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें।
राजनीतिक दलों की ओर से छठ पर्व के तुरंत बाद चुनाव कराने की मांग की गई और कम से कम चरणों में मतदान कराने का सुझाव दिया गया। यह पर्व इस साल 25 से 28 अक्तूबर के बीच मनाया जाएगा। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी जदयू ने आयोग से आग्रह किया कि चुनाव ‘एक ही चरण’ में कराया जाया। पार्टी ने तर्क दिया कि महाराष्ट्र में विधानसभा की सीटें बिहार से अधिक हैं और वहां एक ही चरण में चुनाव कराया गया।
इस मुद्दे पर जदयू अपने सहयोगी दलों भाजपा और लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के साथ-साथ विपक्षी दलों राजद तथा भाकपा (माले) लिबरेशन के साथ एक राय में दिखी। राज्य में 2020 के विधानसभा चुनाव तीन चरणों में हुआ था, जबकि 2015 में पांच और 2010 में छह चरणों में।
कांग्रेस और भाकपा (माले) लिबरेशन के प्रतिनिधियों ने दावा किया कि उन्होंने आयोग के समक्ष एसआईआर पर आपत्ति जताई थी। वहीं, जदयू ने कहा कि निर्वाचन आयोग के साथ हुई चर्चाओं में एसआईआर को लेकर शिकायतें सामने नहीं आईं।
कुछ लोग कर्पूरी ठाकुर का जननायक सम्मान चुराने की कोशिश में : मोदी
नयी दिल्ली (एजेंसी) : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर परोक्ष निशाना साधा, जिन्हें कांग्रेस के सदस्य अक्सर ‘जननायक’ कहते हैं। जननायक शब्द का इस्तेमाल ओबीसी नेता और बिहार के पूर्व सीएम कर्पूरी ठाकुर के लिए किया जाता रहा है। मोदी ने कहा, ‘जरा चौकन्ने रहिए, आजकल जननायक की भी चोरी करने की कोशिश की जा रही है।’
भाजपा की बी टीम है आयोग : कांग्रेस
कांग्रेस ने बिहार की अंतिम मतदाता सूची में कई गड़बड़ियां होने का दावा किया और आरोप लगाया कि निर्वाचन आयोग भाजपा की ‘बी टीम’ के रूप में काम करते हुए पूरी तरह से ‘निर्लज्जता’ पर उतारू है।