ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर फिल्म बनाने की होड़, शीर्षक के लिए दर्जनों आवेदन

30 से अधिक शीर्षक पंजीकरण के लिए आए
Advertisement
मुंबई, 9 मई (एजेंसी)भारत द्वारा पाकिस्तान में किए गए सैन्य हमलों के बाद बॉलीवुड में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ से जुड़े फिल्म शीर्षक के लिए आवेदन करने की होड़ मच गई है। फिल्म निर्माताओं ने महज दो दिन में 30 से अधिक शीर्षक पंजीकृत कराने के लिए आवेदन किए हैं। पंजीकरण के लिए दिए गए आवेदनों में ऑपरेशन सिंदूर, ‘मिशन सिंदूर और ‘सिंदूर : द रेवेंज जैसे अन्य शीर्षक शामिल हैं।

भारतीय मोशन पिक्चर प्रोड्यूसर्स एसोसिएशन (आईएमपीपीए) के सचिव अनिल नागरथ ने बताया, हमें 30 से ज्यादा शीर्षकों के आवेदन मिले हैं। ज्यादातर लोग ‘ऑपरेशन सिंदूर’ और ‘मिशन सिंदूर’ नाम के लिए आवेदन कर रहे हैं। प्रोड्यूसर और फिल्म निर्माता इन शीर्षकों को पंजीकृत कराकर इस विषय पर फिल्म बनाने की योजना बना रहे हैं, फिलहाल जिन शीर्षकों के लिए आवेदन किया जा रहा है उनमें ‘हिंदुस्तान का सिंदूर’, ‘मिशन ऑपरेशन सिंदूर’ और 'सिंदूर का बदला' भी शामिल हैं। पहलगाम के नाम पर ‘पहलगाम: द टेरर अटैक’, ‘पहलगाम अटैक’ और अन्य शीर्षकों के लिए भी आवेदन प्राप्त हुए हैं।

Advertisement

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsharyana news