जटिल संघर्षों को भी सुलझा सकती है करुणा : दलाई लामा
नयी दिल्ली, 13 जुलाई (एजेंसी)तिब्बती आध्यात्मिक नेता दलाई लामा ने कहा कि युद्धों के कारण होने वाला दुख उन्हें व्यथित करता है। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे अपने 'कथित दुश्मनों' को भी इंसान के रूप में देखें, क्योंकि ऐसी करुणा सबसे जटिल संघर्षों को भी शांतिपूर्ण तरीके से सुलझा सकती है।
चौदहवें दलाई लामा ने यह बात एक लिखित संदेश में कही, जिसे धर्मशाला से आए एक बौद्ध भिक्षु ने रविवार को यहां आयोजित एक स्मृति समारोह में पढ़कर सुनाया। भारत और दुनिया के विभिन्न हिस्सों से आए विद्वान, शोधकर्ता और प्रतिष्ठित आध्यात्मिक नेता यहां एक दिवसीय सम्मेलन में एकत्र हुए, जो दलाई लामा के 90वें जन्मदिवस के उपलक्ष्य में आयोजित किया गया था। दलाई लामा ने संदेश में कहा कि यदि भारत की प्राचीन ज्ञान परंपरा- जिसमें बुद्ध की शिक्षाएं भी शामिल हैं- को आधुनिक शिक्षा के साथ जोड़ा जाए, तो यह दुनिया में बड़े पैमाने पर शांति और सुख में सहायक हो सकती है। उन्होंने कहा, 'मैं प्रार्थना करता हूं कि दुनिया में अधिक शांति और समझ बढ़े। अगर हम अपनी साझी मानवता को स्वीकार करें, यह समझें कि जिन्हें हम 'कथित दुश्मन' मानते हैं, वे भी इंसान हैं, तो मैं वास्तव में मानता हूं कि हम सबसे कठिन संघर्षों का भी शांतिपूर्ण समाधान खोज सकते हैं। लेकिन इसके लिए संवाद और बातचीत की इच्छा जरूरी है।'