Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

कड़ी सुरक्षा व वीडियोग्राफी के बीच होगा Common Eligibility Test, अभ्यर्थी जांचेंगे प्रश्न-पत्र की सील; आयोग चेयरमैन ने लाइव हो दिए सवालों के जवाब

विभिन्न विषयों के होंगे 75 प्रतिशत सवाल, 25 प्रतिशत हरियाणा से जुड़े होंगे
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) 26 व 27 जुलाई को ग्रुप-सी के पदों के लिए होने वाली कॉमन पात्रता परीक्षा (सीईटी) की तैयारियों में जुटा है। कड़ी सुरक्षा के बीच यह परीक्षा होगी। सभी परीक्षा केंद्रों की वीडियोग्राफी होगी। इस बार आयोग ने इस एग्जाम में एक नया बदलाव भी किया है। इसके तहत एग्जाम शुरू होने से पहले इनविजिलेटर द्वारा परीक्षार्थियों से ही प्रश्न-पत्रों की वेरीफिकेशन करवाई जाएगी।

अभ्यर्थी खुद यह जांचेंगे कि प्रश्न-पत्र की सील सही है या नहीं। सोमवार को यूट्यूब चैनल के जरिये लाइव हुए हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के चेयरमैन हिम्मत सिंह ने अभ्यर्थियों के कई सवालों के जवाब दिए। इस एग्जाम के लिए 14 लाख 48 हजार से अधिक युवाओं ने रजिस्ट्रेशन करवाया है। चेयरमैन ने कहा कि परीक्षा शुरू होने से पहले परीक्षा अमले द्वारा प्रश्न पत्रों का बंडल परीक्षार्थियों को दिखाया जाएगा। हॉल के अंदर मौजूद कोई भी दो विद्यार्थी सील की जांच करके पूरे ब्यौरे के साथ अपने हस्ताक्षर करेंगे।

Advertisement

इसके बाद ही उसे खोलकर वितरित किया जाएगा। हिम्मत सिंह परीक्षा में भाग लेने वाले सभी अभ्यर्थियों को आह्वान किया है कि वे अपने एडमिट कार्ड का कलर प्रिंट लें और परीक्षा देते समय सरकार द्वारा जारी अतिरिक्त पहचान-पत्र लेकर जाएं। परीक्षार्थियों के सवालों के जवाब में उन्होंने साफ किया कि वह किसी प्रकार का पैन, पैंसिल आदि न लेकर जाएं। यह सब आयोग द्वारा परीक्षा केंद्र के भीतर दिया जाएगा। परीक्षा के पहले बायोमैट्रिक हाजिरी प्रक्रिया तथा अन्य जांच का काम पूरा कर लिया जाएगा।

पिछली परीक्षा के मुकाबले इस बार ओएमआर खाली मिलेगी। अभ्यर्थी को शीट पर रोल नंबर, पिता का नाम व अन्य विवरण खुद ही भरना होगा। ओएमआर शीट के तीन सैट होंगे। ओरिजनल कॉपी तथा कमिशन कॉपी इनविजिलेटर के पास जमा हो जाएगा। जबकि कैंडिडेट कॉपी अभ्यर्थी अपने साथ ले जा सकता है। प्रश्न-पत्र तथा ओएमआर शीट में अगर नंबर अलग-अलग होते हैं तो उसे परीक्षा शुरू होने के पांच से दस मिनट तक बदला जाएगा। इसके बाद कोई बदलाव नहीं होगा।

हरियाणा से जुड़े होंगे 25 प्रतिशत सवाल

परीक्षा के पैट्रन को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में आयोग चेयरमैन ने बताया कि 25 प्रतिशत सवाल हरियाणा के संबंधित होंगे। जबकि 75 प्रतिशत सवाल अन्य विषयों से संबंधित होंगे, जिसमें कंप्यूटर शामिल होगा। आयोग के चेयरमैन ने बताया कि अक्सर परीक्षार्थी गलत जवाब भरे जाने के बाद शीट को स्क्रैच कर देते हैं या जवाब को हाथ से मिटाने का प्रयास करते हैं। ऐसी स्क्रैच वाली शीट को रद्द कर दिया जाएगा। पिछली परीक्षा में 250 ओएमआर शीट खारिज हुई थी। इनमें कई बच्चे ऐसे थे जो परीक्षा पास कर सकते थे।

यूटयूब चैनलों पर रहेगी नजर

हिम्मत सिंह ने कहा कि अकसर कई कोचिंग सेंटर तथा यूट्यूब चैनल पहली परीक्षा के बाद ही आंकलन शुरू कर देते हैं। प्रश्नों को कठिन बताकर आगामी सत्रों के विद्यार्थियों को भ्रमित किया जाता है। ऐसे फर्जी व तथ्यहीन आंकलन करने वालों पर आयोग की नजर रहेगी और उनके विरूद्ध कार्रवाई भी की जा सकती है। इसके लिए पुलिस प्रशासन को भी लिखा गया है ताकि ऐसे सभी यूट्यूब चैनलों पर बारीकी से नजर रखी जा सके।

Advertisement
×