श्रीनगर, 13 सितंबर (एजेंसी)
जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले के कोकेरनाग इलाके में आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में सेना के एक कर्नल सहित सुरक्षा बल के तीन अधिकारी शहीद हो गये। अधिकारियों ने बुधवार को बताया कि कर्नल मनप्रीत सिंह, मेजर आशीष, जम्मू कश्मीर पुलिस के उपाधीक्षक हुमायूं भट गोलीबारी में गंभीर रूप से घायल हो गए थे और बाद में उनकी मृत्यु हो गई। उन्होंने बताया कि भट की मृत्यु अत्यधिक खून बह जाने के कारण हुई।
अधिकारियों ने बताया कि गाडोले इलाके में आतंकियों के खिलाफ अभियान मंगलवार शाम को शुरू हुआ था, लेकिन रात में इसे रोक दिया गया था। अधिकारियों ने बताया कि बुधवार सुबह आतंकवादियों की तलाश तब फिर शुरू की गई जब सूचना मिली कि उन्हें एक जगह पर देखा गया है। अपने दल का नेतृत्व कर रहे कर्नल मनप्रीत ने आतंकियों पर हमला बोला, इसी दौरान दूसरी तरफ से भी जबरदस्त गोलीबारी शुरू हुई। इस दौरान कर्नल गंभीर रूप से घायल हो गए। बाद में उनकी मौत हो गयी। आतंकियों के खिलाफ संयुक्त रूप से चलाए गए अभियान में मेजर और डीएसपी भी शहीद हो गए।
राइफलमैन रवि कुमार को दी श्रद्धांजलि : आतंकवादियों के खिलाफ चले अभियान में जान गंवाने वाले राइफलमैन रवि कुमार को बुधवार तड़के राजौरी में श्रद्धांजलि दी गयी।
मोहाली निवासी थे कर्नल मनप्रीत
कर्नल मनप्रीत पंजाब के जिला मोहाली के कस्बा मुल्लांपुर गरीबदास के गांव पड़ौंजियां के रहने वाले थे। उनके शहीद होने की सूचना के बाद इलाके में शोक व्याप्त है।
राजौरी में 3 आतंकी ढेर लैब्राडोर डॉग भी शहीद
राजौरी में लंबे समय तक चली मुठभेड़ में तीन आतंकवादियों को ढेर कर दिया गया। अधिकारियों ने बताया कि सुदूरवर्ती नारला गांव में मंगलवार को हुई मुठभेड़ में एक संदिग्ध पाकिस्तानी आतंकवादी मारा गया। गोलीबारी में सेना का एक जवान और सेना की श्वान इकाई की छह वर्षीय मादा लैब्राडोर केंट भी शहीद हो गई, जबकि तीन सुरक्षाकर्मी घायल हो गए। बुधवार को मुठभेड़ में एक और आतंकवादी को मार गिराया गया। इससे पहले सोमवार को पतराडा इलाके के वन क्षेत्र में एक आतंकवादी मारा गया था।