मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

Coldrif Syrup Case: स्रेसन फार्मा के मालिक रंगनाथन गोविंदन चेन्नई से गिरफ्तार

Coldrif Syrup Case: खांसी की दवा ‘कोल्ड्रिफ’ (Coldrif) पीने से हुई थी बच्चों की मौत
Advertisement

Coldrif Syrup Case: तमिलनाडु की फार्मा कंपनी स्रेसन फार्मा (Sresan Pharma) के मालिक रंगनाथन गोविंदन को मध्य प्रदेश पुलिस ने चेन्नई से गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई उस मामले में हुई है जिसमें कंपनी की विषाक्त खांसी की दवा ‘कोल्ड्रिफ’ (Coldrif) पीने से कम से कम 20 बच्चों की मौत हो चुकी है।

पुलिस और ड्रग नियंत्रण विभाग की संयुक्त टीम ने 5 अक्टूबर से गोविंदन की निगरानी की हुई थी। बीती रात लगभग 1:30 बजे उसे गिरफ्तार कर कांचीपुरम स्थित फैक्ट्री ले जाया गया, जहां से कई अहम दस्तावेज जब्त किए गए। अधिकारियों ने अब उसे मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा ले जाने के लिए ट्रांजिट रिमांड मांगा है, जहां अधिकांश मौतें हुई थीं।

Advertisement

जांच में पता चला कि बच्चों की सर्दी-जुकाम की दवा ‘कोल्ड्रिफ’ में डाइएथिलीन ग्लाइकोल (DEG) की अत्यधिक मात्रा पाई गई, जो एक घातक औद्योगिक रसायन है और आमतौर पर प्रिंटिंग इंक व चिपकाने वाले पदार्थों में उपयोग होता है। रिपोर्ट के अनुसार, स्रेसन फार्मा ने 46–48% DEG का उपयोग किया, जबकि अनुमत सीमा 0.1% है। यह रसायन गुर्दे फेल, लिवर डैमेज और तंत्रिका तंत्र को नुकसान पहुंचा सकता है।

मध्य प्रदेश और राजस्थान में इस दवा के सेवन से बच्चों की मौतें हुईं। जांच में कंपनी के प्लांट से अनबिल्ड DEG कंटेनर और कई नियमों के उल्लंघन मिले। कंपनी के पास गुड मैन्युफैक्चरिंग प्रैक्टिस (GMP) का वैध प्रमाणपत्र भी नहीं था। इसके बाद तमिलनाडु ड्रग्स कंट्रोल अथॉरिटी ने उत्पादन बंद करने का आदेश दिया, दवा के सभी स्टॉक फ्रीज किए और लाइसेंस निलंबित कर दिया।

केंद्रीय औषधि मानक नियंत्रण संगठन (CDSCO) ने भी स्वीकार किया कि कई दवा कंपनियों में गुणवत्ता नियंत्रण को लेकर गंभीर खामियां हैं। अब तक नौ राज्यों ने कोल्ड्रिफ सिरप पर प्रतिबंध लगा दिया है। गिरफ्तारी से एक दिन पहले ही गोविंदन की गिरफ्तारी पर 20,000 का इनाम घोषित किया गया था। गोविंदन पर दवा मिलावट, मानव जीवन को खतरे में डालने और गैर-इरादतन हत्या जैसे गंभीर आरोप लगाए गए हैं।

Advertisement
Tags :
child safetyColdrif syrupCough Syrup DeathsDEG PoisoningDiethylene GlycolDrug AdulterationGMP ViolationsRanganathan GovindanSresan Pharmaकफ सिरप से होने वाली मौतेंकोल्ड्रिफ सिरपजीएमपी उल्लंघनडायथिलीन ग्लाइकॉलडीईजी विषाक्ततादवा मिलावटबाल सुरक्षारंगनाथन गोविंदनश्रीसन फार्मा
Show comments