मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

Coldrif Cough Syrup: मध्य प्रदेश में कफ सिरफ से दो और बच्चों की मौत, आंकड़ा 22 पहुंचा

Coldrif Cough Syrup: "दूषित" सिरप के सेवन से किडनी में संक्रमण के कारण मध्यप्रदेश के दो और बच्चों की मौत होने से इस मामले में मरने वाले बच्चों की संख्या बढ़कर 22 हो गई है। एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को...
Advertisement

Coldrif Cough Syrup: "दूषित" सिरप के सेवन से किडनी में संक्रमण के कारण मध्यप्रदेश के दो और बच्चों की मौत होने से इस मामले में मरने वाले बच्चों की संख्या बढ़कर 22 हो गई है। एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

छिंदवाड़ा के अतिरिक्त कलेक्टर धीरेंद्र सिंह नेत्री ने बताया कि पांच वर्षीय विशाल की बुधवार शाम को और चार वर्षीय मयंक सूर्यवंशी की देर रात पड़ोसी राज्य महाराष्ट्र के नागपुर के एक अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। उन्होंने बताया कि दोनों बच्चे छिंदवाड़ा के परासिया कस्बे के रहने वाले थे।

Advertisement

अधिकारी ने बताया कि इस मामले में अब मृतकों की संख्या 22 हो गई है। अधिकारियों के अनुसार, छिंदवाड़ा के इन बच्चों की मौत संदिग्ध किडनी फेल होने के कारण हुई, जिसका संबंध 'विषाक्त' कोल्ड्रिफ कफ सिरप के सेवन से है।

यह भी पढ़ेंः Coldrif Syrup Case: स्रेसन फार्मा के मालिक रंगनाथन गोविंदन चेन्नई से गिरफ्तार

उन्होंने बताया कि मध्यप्रदेश के कुछ अन्य बच्चों का नागपुर में इलाज चल रहा था। मध्यप्रदेश पुलिस ने मौतों की जांच के लिए एक विशेष जाँच दल (एसआईटी) का गठन किया है और तमिलनाडु स्थित कोल्ड्रिफ निर्माता के खिलाफ मामला दर्ज किया है। परासिया के अनुविभागीय अधिकारी (एसडीओपी) जितेंद्र सिंह जाट ने पीटीआई-भाषा को बताया कि एसआईटी ने बृहस्पतिवार को मिलावटी कफ सिरप मामले में तमिलनाडु स्थित श्रीसन फार्मा के मालिक रंगनाथन गोविंदन को चेन्नई से गिरफ्तार किया।

उन्होंने बताया कि पुलिस ने दवा फैक्ट्री को भी सील कर दिया है। उन्होंने बताया कि आरोपी को ट्रांजिट रिमांड के लिए चेन्नई की एक अदालत में पेश किया जाएगा और शुक्रवार तक उसे परासिया लाया जाएगा। मध्यप्रदेश सरकार ने इस सप्ताह की शुरुआत में बच्चों की मौतों की जांच के बीच दो औषधि निरीक्षकों और खाद्य एवं औषधि प्रशासन (एफडीए) के एक उप निदेशक को निलंबित कर दिया था और राज्य के औषधि नियंत्रक का तबादला कर दिया था।

छिंदवाड़ा के डॉ. प्रवीण सोनी को कथित कदाचार के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। परासिया शहर की एक स्थानीय अदालत ने बुधवार को सोनी की ज़मानत याचिका खारिज कर दी। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने बृहस्पतिवार को डॉ. सोनी की गिरफ्तारी के खिलाफ जिले में अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने की चेतावनी दी है।

Advertisement
Tags :
Coldrif cough syrupColdrif manufacturerMadhya Pradesh Newstoxic cough syrupकोल्ड्रिफ कफ सिरपकोल्ड्रिफ निर्मातामध्य प्रदेश समाचारविषाक्त कफ सिरप
Show comments